अमिट रेखा दुर्गेश मूर्तिकार
सिद्धार्थ नगर युवा कल्याण प्रादेशिक विकास दल विभाग जनपद सिद्धार्थनगर के तत्वाधान में आयोजित खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन महात्मा गौतम बुद्ध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोगिया में आयोजित हुआ है जिसका शुभारंभ श्री मानवेंद्र पाल प्रभारी चिकित्सा अधिकारी जोगिया तथा समापन कौशलेंद्र त्रिपाठी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा किया गया संपूर्ण खेल का आयोजन सोनू गुप्ता सचिव जिला एथलेटिक संघ द्वारा किया गया तथा निर्णायक की भूमिका में बृजेश कुमार द्विवेदी प्रधानाचार्य गौतमबुद्ध जोगिया पूनम निषाद निशा एवं सहयोगी के रुप में रविंद्र कश्यप ब्लॉक कमांडर जोगिया हम लोगों का योगदान रहा यहां पर वालीवाल बालक वर्ग में कुल 6 टीमों ने भाग लिया जिसमें जोगिया एंड टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा उदयपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसी तरह बालिका कबड्डी वर्ग में कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें गंगवल ने प्रथम स्थान और जोगिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसी तरह एथलेटिक्स बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में शिव शंकर प्रथम स्थान अजय यादव द्वितीय स्थान आज्ञाराम तृतीय स्थान इसी तरह 800 मीटर दौड़ में अजय यादव प्रथम स्थान शिव शंकर दुबे द्वितीय स्थान सुरेंद्र यादव तृतीय स्थान 1500 मीटर दौड़ में सुरेंद्र यादव प्रथम स्थान अजय कुमार द्वितीय स्थान प्रदीप यादव तृतीय स्थान गोला क्षेत्र में अफजल प्रथम स्थान मुकेश जयसवाल द्वितीय स्थान यस जयसवाल तृतीय स्थान दें इसी तरह लंबी कूद में निशांत कर पाठक प्रथम स्थान रितेश्वर पाठक द्वितीय स्थान शिवा सिंह तृतीय स्थान है इसी तरह बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में सुमन पासवान प्रथम स्थान कामनी पासवान द्वितीय स्थान संध्या तृतीय स्थान है इसी तरह 400 मीटर दौड़ में भी सुमन पासवान प्रथम स्थान कामनी द्वितीय स्थान संध्या तृतीय स्थान 800 मीटर दौड़ में शशि कला प्रथम स्थान नेहा चौधरी द्वितीय स्थान मीनाक्षी तृतीय स्थान लंबी कूद में आरती प्रजापति प्रथम स्थान सुमन द्वितीय स्थान पुलिस का तृतीय स्थान गोला क्षेत्र में आरती आरती प्रजापति प्रथम स्थान अंजलि पांडे द्वितीय स्थान मेनका तृतीय स्थान इस अवसर पर पीआरडी गार्ड एवं स्कूल प्रशासन का अहम योगदान रहा ।धन्यवाद।
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा