अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान लेबलिंग व पैकिंग को चेक करते हुए सैम्पलिंग करायी गयी । सैम्पलिंग की जाच करायी जा रही है । जिलाधिकारी ने सभी ठेके की दुकानो को हिदायत दी कि किसी प्रकार की डुप्लेकेसी नही होनी चाहिए । डुप्लेकेसी व नकली शराब दुकान में पायी जाती है तो कठोरत्म कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी ।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने भारत सीमा सोनौली का भी निरीक्षण किया । सीमा अन्तर्गत कोविड 19 की एन्टीजेन जाच की कैम्प टीम से वार्ताकर जानकारी प्राप्त की। उक्त अवसर पर एस0 डी0 एम0व सी0ओ0 नौतनवा सहित सोनौली चौकी प्रभारी उपस्थित रहे ।
32400cookie-checkजिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप में आबकारी की एलाटेड शराब की दुकान माडल शाप फरेन्दा,देशी शराब नम्बर -2 तथा परसा महन्थ की दुकान का निरीक्षण किया गया
More Stories
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा