September 7, 2024

जगन्नाथ तिवारी के पुण्यतिथि के अवसर पर बिशाल रक्तदान शिविर, निशुल्क मेडिकल कैंप

Spread the love

जगन्नाथ तिवारी के पुण्यतिथि के अवसर पर बिशाल रक्तदान शिविर, निशुल्क मेडिकल कैंप

अमिट रेखा /जावेद अख्तर/पटहेरवा कुशीनगर

ग्राम सभा चंद्रौता कुशीनगर में स्वर्गीय जगन्नाथ तिवारी के पुण्यतिथि के अवसर अवसर पर बिशाल रक्तदान शिविर,निशुल्क मेडिकल कैंप,और कापी पेन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर विजया तिवारी रहे !

मिली जानकारी के मुताबिक स्वर्गीय जगन्नाथ तिवारी के पुण्यतिथि के अवसर अवसर पर बिशाल रक्तदान शिविर,निशुल्क मेडिकल कैंप,और कापी पेन वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर विजया तिवारी  मे रक्तदान पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया और सभी रक्तदाताओं को सम्मानित किया।डॉक्टर शशि कांत त्रिपाठी के द्वारा 200 मरीजों को निशुल्क परामर्श और निशुल्क दवाई वितरित किया गया,डॉक्टर विनिता त्रिपाठी द्वारा बच्चो को शिक्षित करने हेतु 400 कापी पेन वितरित किये.इस कार्यक्रम मे अभिमन्यु तिवारी,पुलिस मित्र का अहम योगदान रहा टीम के सदस्यों ने रक्तदान मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया कुशीनगर ब्लड बैंक की प्रोपराइटर राजीव तिवारी ने रक्तदान के प्रति फैली भ्रान्तियो को दूर करते हुए कहा की कोई भी स्वस्थ्य ब्यक्ति जिसका उम्र 18 से 65 के बिच है शरीर मे हीमोग्लोबिन की मात्रा 12.5 से उपर है और रक्तचाप समान्य है इसके साथ कुछ जाँच के उपरांत रक्त दान किया जा सकता है। रक्तदान शिविर मे रक्तदान करने वाले महादानी दीपक तिवारी, शुभांगम तिवारी,नीरज,शुभम मिश्रा,अभिषेक तिवारी,नितेश तिवारी,विवेक,शैलेंद्र ,अभिमन्यु आर्य के साथ 11लोगो ने रक्तदान किया।

143910cookie-checkजगन्नाथ तिवारी के पुण्यतिथि के अवसर पर बिशाल रक्तदान शिविर, निशुल्क मेडिकल कैंप