October 12, 2024

जेण्डर इक्विटी का कार्यक्रम विकास क्षेत्र सलेमपुर में व्यास देव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ

Spread the love

जेण्डर इक्विटी का कार्यक्रम विकास क्षेत्र सलेमपुर में व्यास देव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

अमिट रेखा/कालिका तिवारी/देवरिया

आज दिनांक 1फरवरी 2022 को जेण्डर इक्विटी का कार्यक्रम विकास क्षेत्र सलेमपुर जी एम अकादमी के सभागार में खंड शिक्षा अधिकारी सलेमपुर व्यास देव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. नम्रता सिंह ( नंदनी नर्सिंग होम सलेमपुर), डाक्टर निशा तिवारी, विद्यालय के डायरेक्टर संभावना मिश्र,संदर्भदाता दुर्गावती गुप्ता, पदमा गुप्ता, विजय शंकर सिंह, उग्रसेन सिंह, बृजेश विपिन दुबे, विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहन द्विवेदी, रेनू यादव, रेनू भारती, नेहा यादव ,मनोरमा द्विवेदी, पूनम पांडे, ज्योति सिंह, सालनी सिंह, रवि प्रताप सिंह, दिव्या सिंह, मीना कुशवाहा, सईदा खातून, तय्यब अली, निशा सिंह, धीरेंद्र द्विवेदी, रवि प्रकाश, शिखा जयसवाल, जागृति गुप्ता, सीमा पांडे ,रागिनी मिश्रा ,निधि द्विवेदी, भारती सिंह ,साक्षी उपाध्याय, सोनू चौरसिया, ज्योति विश्वकर्मा, सरिता तिवारी, रेनू सिंह, अमृता भारद्वाज, श्वेता तिवारी , अदिति यादव,रवि प्रताप सिंह,सुमन, साईसता परवीन,सरिता दूबे, प्रियंका पांडेय,प्रिया मिश्र,पूजा मौर्या,राधिका देवी,संगिता,सुमन कुशवाहा,कंचन सिंहआदि ने अपनी उपस्थिति दी।
कार्यक्रम का मुख्य बिंदु नारी सशक्तिकरण, मिशन शक्ति तथा नारी चौपाई रहा। विद्यालय की बच्चियों द्वारा आत्मरक्षा के योग्य को सीख लाया गया। यूपीएस मझौली राज से बच्चियों ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी।आज के कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी सलेमपुर ने नारी शक्ति के बारे में विस्तार से बतलाया। मुख्य अतिथि डॉ नम्रता सिंह ने सुन्दर तथ्यों को प्रस्तुत करते हुए अपनी बात रखी। निबंध, पोस्टर,पपेट ,वाद विवाद प्रतियोगिता,नाटक, गीत आदि का आयोजन किया गया।मोहन सर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम सायं 5 बजे सम्पन्न हुआ।

113630cookie-checkजेण्डर इक्विटी का कार्यक्रम विकास क्षेत्र सलेमपुर में व्यास देव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ