अमिट रेखा/अजय तिवारी/नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर
खड्डा/कुशीनगर: छितौनी बगहा रेल पल स्थित मां नारायणी सामाजिक कुंभ स्थल पर मौनी अमावस्या के पूर्व संध्या पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया।
आयोजन समिति के संरक्षक रामनयन दास ने नारायणी के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि कि हिमालय के धौलागिरी पर्वत नारायण से सप्त गंडक स्थान पर प्रकट होकर मुक्तिनाथ भैरवहवा कुशीनगर आदि में प्रवाहित होती है। यह नदी सोनपुर पटना के पास गंगा नदी में समाहित हो जाती है। हिमालय के मध्य भाग में शालिग्राम शिखर है । यह शिखर शालग्राम पर्वत तथा मुक्तिधाम के नाम से प्रसिद्ध है। जिसमें शालिग्राम(ठाकुर जी) शिला प्रचूर मात्रा में पाई जाती हैं। जिससे इस नदी को शालीग्रामी भी कहते हैं।
कुम्भ के संयोजक मनोज कुमार पांडे ने कहा कि विगत वर्ष से मां नारायणी सामाजिक कुंभ का भव्य आयोजन होता रहा है। इस वर्ष कोरोना के पाबंदियों के कारण बड़ा आयोजन नही है।
इस अवसर पर महन्थ प्रह्लाद दास, ब्रह्मदेव तिवारी , विकास सिंह, रामप्यारे दास, राजू सिंह, देवेंद्र मल्ल, प्रभाकर पाण्डेय, करन यादव, भुआल गोड़, राजू सिंह, अजय मिश्र, मनोज शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
More Stories
भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ