September 16, 2024

हवा से बढ़ी ठिठुरन, आसमान में छाए रहे बादल

Spread the love

हवा से बढ़ी ठिठुरन, आसमान में छाए रहे बादल

 

  • -बुधवार को दिनभर सूर्यदेव के दर्शन न होने से रही मुश्किलें। शाम ढलते ही नौकायन पर पसरा सन्नाटा, अलाव से पाई राहत।

गोरखपुर।जनवरी माह के पहले सप्ताह दिन बुधवार ठंड का जबरदस्त प्रकोप रहा। सुबह से ही जहां आसमान में बादलों का गुबार रहा। वहीं, दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो सके।हाड़ कंपा देने वाली ठंड के चलते लोग घरों में सुबह देर तक रजाइयों में दुबके रहे,जबकि शाम ढलते ही फिर से बाजारों एवं नौकायान और पर्यटक स्थल पर सन्नाटा छा गया।जनवरी माह बीता नही की ठंड का आलम गजब ढह रहा है। बुधवार सवेरे बढ़ती सर्दी के कारण लोगों का जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त रहा।सवेरे दिन निकलते ही आसमान में बादल कोहरे की तरह दिखाई दिए। दोपहर बाद भी सूर्यदेव की किरणें नही दिखी, लेकिन कुछ ही देर में बादलों ने आगोश में ले लिया। जैसे ही शाम नजदीक आई तो ठण्ड से लोगों का जीना मुहाल हो गया। लोगों ने बढ़ती सर्दी और शीतलहर से बचने के लिए अपने घरों में ही दुबके रहना उचित समझा।ठण्ड का असर शहर के मुख्य बाजारों में भी दिखाई दिया, जिससे शाम ढलते ही बाजारों में सन्नाटा का पसरा हुआ था।लोगों का कहना था कि इस बार सर्दी हाड़ कंपकपा देने वाली है। कहीं अलाव तो कही गर्म कपड़ों से बचाव करते दिखाई दिए। इसके अलावा नगर पालिका द्वारा भी शहर के मुख्य चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराई गई हैं, जिसके सहारे लोग हाथ तापते भी नजर आए।

131410cookie-checkहवा से बढ़ी ठिठुरन, आसमान में छाए रहे बादल