( जनपद के बहुचर्चित कटौना कांड के आरोपी के विरुद्ध जान से मारने की धमकी में रिपोर्ट दर्ज,) मनोज तिवारी के साथ विवेक तिवारी की रिपोर्ट
भरतकुंड/ अयोध्या। विकास खंड मसौधा क्षेत्र के हुसेपुर प्रधान हरीश चंद्र वर्मा को स्पीड पोस्ट के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली है स्पीड पोस्ट में कटौना प्रधान संजय वर्मा ने लिखा है कि आपने हमारा घर गिरवाया इसलिए तुमको और तुम्हारे परिवार को जान से मार डालेंगे जितना बच पाओ खुद और परिवार को बचाओ हरिश्चंद्र वर्मा ग्राम प्रधान ने थाना पूराकलंदर पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी।
जनपद में अपहरण कर हत्या करने का चर्चित मामला हैदरगंज थाना क्षेत्र के कटौना गांव में हुआ था कटौना गांव के मजरे शुक्लहिया निवासी आशीष वर्मा पुत्र शेर बहादुर वर्मा को उसी गांव के दबंग प्रधान संजय वर्मा और उनके पुत्रों द्वारा सुबह फौज के लिए निकले दौड़ के समय आशीष वर्मा का अपहरण कर लिया गया और उसको उसकी हत्या कर लाश को गोमती नगर में फेंक दिया जिसका शव बनारस में मिला पुलिस ने उस समय जिला प्रशासन की मदद से कटौना प्रधान संजय वर्मा का घर अवैध निर्माण होने के कारण बुलडोजर चलवाकर गिरवा दिया था और संजय वर्मा सहित सभी आरोपी जेल में हैं।
पूराकलंदर थाना क्षेत्र के हूसेपुर गांव के मजरे लीलापुर निवासी हरिश्चंद्र वर्मा गांव के प्रधान है कटौना गांव के मजरे शुक्लहिया निवासी मृतक आशीष वर्मा पुत्र शेर बहादुर वर्मा हरीश चंद्र वर्मा का के बहन का नाती है संजय वर्मा ग्राम प्रधान कटौना ने लिखे स्पीड पोस्ट पत्र में कहा है कि आपने रिश्तेदारी का फर्ज निभाते हुए हमारा घर बुलडोजर से गिरवा दिया है अब आपकी खैर नहीं है तुम और तुम्हारे परिवार को जान से मार डालूंगा जितना तुम खुद और परिवार को बचा पाओ बचाओ देखते हैं कैसे बच पाओगे यह स्पीड पोस्ट का पत्र मिलते ही हरिशचंद वर्मा ने पढ़ा वैसे इसे लेकर पूरा कलंदर थाना पर पहुंचे जहां पुलिस को तहरीर दी।
पूराकलन्दर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि ग्राम प्रधान हूसेपुर हरिश्चंद्र वर्मा की तहरीर पर संजय वर्मा ग्राम प्रधान कटौना थाना हैदरगंज विकास खंड तारुन के विरुद्ध धारा 506 जान से मारने की धमकी के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कर इसकी विवेचना की जा रही है।
More Stories
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई