September 8, 2024

हाटा  तहसील प्रशासन  ने कच्ची शराब  के अड्डो पर मारा छापा

Spread the love

हाटा  तहसील प्रशासन  ने कच्ची शराब  के अड्डो पर मारा छापा

 

अमिट रेखा/ मनीष तिवारी/हाटा कुशीनगर

 

होली का त्योहार सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. सरकार व प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद शराब माफियाओं द्वारा शराब भठियों का संचालन किया जा रहा है हालांकि पुलिस ऐसे लोगों के विरुद्ध अभियान चला रही है जिलाधिकारी के निर्देशन में स्थानीय तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पडरी में उप जिलाधिकारी  हाटा के व नायब तहसीलदार सुनील सिंह आबकारी निरीक्षक के साथ रविवार को अहिरौली थाना क्षेत्र में अवैध शराब के बिरुद्ध अभियान चलाकर छापेमारी की. भनक लगते ही कच्ची शराब के सौदागर फरार हो गए

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को अहिरौली थाना क्षेत्र में अवैध शराब के बिरुद्ध अभियान चलाकर छापेमारी की छिपाकर रखी गई देसी शराब को भी नष्ट किया गया आसपास के क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे शराब भर्तियों के संचालन की सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन किलो व स्थानीय थाना के मदद से अभियान चलाकर शराब भठियों को ध्वस्त किया गया इस दौरान निर्माण के उपकरणों को आग के हवाले किया गया गया नायब तहसीलदार सुनील सिंह ने बताया कि कि अवैध कारोबार करने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नही जायेगा न ही कुछ सुना जायेगा‌ इस मौके पर संबंधित लोग मौजूद रहें.

 

135920cookie-checkहाटा  तहसील प्रशासन  ने कच्ची शराब  के अड्डो पर मारा छापा