बलरामपुर ब्यूरो अनिल कुमार गुप्ता
बलरामपुर।
‘तुम अपने गमों को भुला कर तो
देखो,
, बिना बात के थोड़ा मुस्कुरा कर तो देखो,,
राहे खुद-ब-खुद आसान हो जाएंगी
तुम उम्मीदों के दिए जला कर तो देखो’,,,,
यह पंक्तियां उन गरीब निराश्रित असहाय महिलाओं पर सटीक बैठती हैं जिन्हें सिर्फ एक दीपक की रोशनी का इंतजार रहता है कुछ ऐसी ही उम्मीदों की रोशनी लेकर वूमेन वेलफेयर क्लब की महिलाएं महेश भारी एवं देवरिया मुबारकपुर के गरीब निराश्रित असहाय वृद्ध महिलाओं को भीषण ठंडक से बचाव के लिए उलन शाल एवं गर्म कपड़े देकर राहत पहुंचाई है निश्चय ही यह उनके लिए सौगात से कम नहीं है क्लब के संयोजक समाज सेविका परवीन हुसैन ने कहा कि क्लब का मुख्य उद्देश्य गरीब निराश्रित असहाय महिलाओं की मदद करना है गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी क्लब ने गरीबों को उलन साल एवं गर्म कपड़े देने का निर्णय लिया जिस पर क्लब के सहयोगी महिलाएं एवं सामाजिक कार्यकत्री रूबी गांधी इस्मत तारीख पम्मी गांधी अनीता अतिया रिजवाना संजीदा रितु हिना नाज ममता अनुराधा सिंह बबीता आदि मैं निजी सहयोग से महेश भारी एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरिया मुबारकपुर कैंपस में गरीब निराश्रित असहाय बुजुर्ग महिलाओं को ठंड से बचाव के लिए गर्म साल एवं कपड़े वितरित कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया है सामाजिक कार्यकर्ता रूबी गांधी ने कहा कि हम सभी के द्वारा प्रत्येक माह गरीबों को चिन्हित करके राशन कपड़े या अन्य जरूरत की चीजें उपलब्ध कराई जाती रही हैं हमारा उद्देश्य ना कोई भूखा सोने पाए ना कोई भूखा रहने पाए है प्रयास यही है कि क्लब की महिलाएं जो भी निजी सहयोग करती हैं उसी से जगह-जगह गरीबों को चिन्हित करके उनकी मदद की जा रही है इसी के तहत महेश भारी एवं देवरिया मुबारकपुर गांव में गर्म साल का वितरण किया गया है समाज सेविका इस्मत तारीख ने कहा कि संस्था सदैव गरीबों के लिए समर्पित है इस अवसर पर कम अपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरिया मुबारकपुर की प्रधानाध्यापिका अनवर जहां मिथिलेश कुमारी रामसूरत आज शिक्षक शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे हैं महिलाओं के इस पहल की स्थानीय एवं बुद्धिजीवी नागरिकों ने सराहना करते हुए ऐसे ही कार्य करते रहने की लोगों से अपेक्षा की है साथी इन महिलाओं के क्लब से सीख लेने की भी नसीहत दी है
More Stories
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा