बलरामपुर ब्यूरो अनिल कुमार गुप्ता
बलरामपुर।
शासन द्वारा मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल एसवीएस रंगाराव को जनपद बलरामपुर में नोडल अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारी/ मंडलायुक्त द्वारा तहसील उतरौला में बजाज चीनी मिल उतरौला के गन्ना क्रय केंद्र महदेइया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला , गौ संरक्षण केंद्र, धान क्रय केंद्र का आज औचक निरीक्षण किया गया। बजाज चीनी मिल उतरौला के गन्ना क्रय केंद्र महदेइया के निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त द्वारा उपस्थित किसानों से बातचीत की गई। आयुक्त द्वारा किसानों से मोबाइल पर भेजे जा रहे एसएमएस व पर्ची मिलने के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। किसानों ने पिछले साल का गन्ना मूल्य भुगतान न मिलने की बात कही। मंडलायुक्त द्वारा गन्ने की तौल की प्रक्रिया का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया।
तत्पश्चात मंडलायुक्त द्वारा खाद विभाग द्वारा संचालित धान क्रय केंद्र उतरौला का निरीक्षण किया गया। वहां पर मौजूद डिप्टी आरएमओ ने बताया कि इस केंद्र पर अब तक 94 किसानों से कुल 2438.00 कुंटल धान खरीद की जा चुकी है । मंडलायुक्त द्वारा टोकन रजिस्टर व अन्य अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। मंडलायुक्त द्वारा धान विक्रय करने आए किसानों से बातचीत की गई कि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं हो रही है । मंडलायुक्त द्वारा डिप्टी आरएमओ को धान विक्रय करने आए किसानों को तत्काल टोकन देकर धान खरीद किए जाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि धान क्रय केंद्र पर आने वाले सभी कृषकों का धान क्रय किया जाए, कोई भी किसान धान विक्रय करने से वंचित न रहे,इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
तत्पश्चात मंडलायुक्त द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मंडलायुक्त ने मरीजों से हालचाल लिया व मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान मंडलायुक्त द्वारा आइसोलेशन वार्ड व कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण हेतु कोल्ड चेन का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात नोडल अधिकारी /मंडलायुक्त द्वारा गौ संरक्षण केंद्र गरीब नगर का निरीक्षण किया गया। नोडल अधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को गोवंश को ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था एवं उनके खान-पान पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिये । नोडल अधिकारी द्वारा समस्त संरक्षित गोवंश का टीकाकरण व ईयर टैगिंग कराए जाने का निर्देश दिया गया।
आयुक्त द्वारा उप जिलाधिकारी उतरौला को नवीन गो संरक्षण केंद्र हेतु प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान उप जिलाधिकारी उतरौला अरुण कुमार गौड़,अपर सीएमओ डॉ एके सिंघल,सीओ उतरौला,जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा