September 8, 2024

ग्रामीणों ने पोषाहार वितरण में धांधली का लगाया आरोप, जांच की मांग

Spread the love

अमिट रेखा/अजय तिवारी/नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर 

नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के मड़ार विन्दवलिया गांव के भूड़ा मड़ार टोला और कौवासर गांव के इंद्राशन टोला के ग्रामीणों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पर पोषाहार वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए सीएम पोर्टल और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जांच की मांग करते हुवे पात्रों को पोषाहार दिलाए जाने की मांग की है।
स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के कौवासर गांव के इन्द्रासन टोला के उपेन्द्र कुशवाहा और मड़ार विन्दवलिया गांव के भुड़ा मड़ार टोला के गिरधारी गुप्ता के अगुवाई में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है कि शासन के निर्देश पर गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं, बच्चों व कुपोषित बच्चों को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा पोषाहार का वितरण किया जाता है। गांव में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मालती देवी और सरिता देवी के द्वारा सही ढंग से पोषाहार का वितरण नहीं किया जा रहा। ग्रामीणों का कहना है कि गेहूं, चावल, दाल, घी और दलिया समेत अन्य खाद्य सामग्री में से अपने चहेते लोगो को केवल नाम मात्र के ही कुछ सामग्रियों का वितरण किया जाता है। अन्य कोई सामान मांगने जाता है तो सूची में नाम न होने की बात कहकर लाभार्थी को टरका दिया जाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पोषाहार की कालाबाजारी कर रहे हैं। वहीं शिकायत करने पर वो धूड़की-धमकी देते हुवे देख लेने की भी कहती है। मनमाने पूर्वक वितरण से पात्रों को वंचित रहने के साथ ही शासन की योजना को भी पलीता भी लग रहा है। ग्रामीणों ने सक्षम अधिकारी से इस मामले की जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है। वही दोनों गांवों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने लगाए गए सारे आरोपो को गलत बता रही है।
वही सीडीपीओ सीता देवी का कहना है कि विभागीय स्तर से मामले की जांच कराई जा रही है। शिकायत सही मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

149920cookie-checkग्रामीणों ने पोषाहार वितरण में धांधली का लगाया आरोप, जांच की मांग