November 23, 2024

ग्राम सभा सेखुई में मनरेगा की कार्यो का निरीक्षण करते जिलाधिकारी डा उज्जवल कुमार।

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज 11जून 2021, जिलाधिकारी डा उज्जवल कुमार द्वारा ग्राम सभा सेखुई ब्लाक मिठौरा में मनरेगा से किये जा रहे कार्यो की स्थलीय निरीक्षण किया। ग्राम सभा सेखुई में मनरेगा से 6 चकरोड की मिटटी का कार्य लागत 5 लाख की धनराशि से 29 मई 21 से 11 जून 21 के बीच करायी जानी थी। जिलाधिकारी द्वारा स्थलीय मौका मुआयना में पाया गया कि अन्तिम दिन कार्य कराये जा रहे है
जिलाधिकारी द्वारा रविशंकर टी0ऐ0,अनुज कुमार ग्राम विकास अधिकारी व रोजगार सेवक रामप्रसाद के प्रति कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु डी सी मनरेगा अनिल कुमार को निर्देशित किया।
उन्होने यह भी निर्देश दिया कि ग्राम सभा में 6 मिट्टी के कार्यो की जाच कर शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करे।
जिलाधिकारी ने पाया कि 29 मई 21 से कार्य प्रारम्भ कर आज समाप्त होना जिसकी लागत धनराशि 50742 व 234 मानव दिवस होने है परन्तु बिना कार्य का ही मस्टरोल तिथिवार भरा मिला। यहां पर 200मीटर मिट्टी कार्य में 20 मानव दिवस के बजाय 18 ही मजदूर मिले।इसी प्रकार दुसरे साईड में भी पूर्व की मिटटी कार्य को ही घास व गडडे भरे जा रहे थे। यहा भी 20 मानव दिवस की बजाय 18 ही मानव दिवस मिले।

64380cookie-checkग्राम सभा सेखुई में मनरेगा की कार्यो का निरीक्षण करते जिलाधिकारी डा उज्जवल कुमार।