February 19, 2025

गोरखपुर में चोर हुए बेख़ौफ़ पुलिस को दी कड़ी चुनौती

Spread the love

सत्य प्रकाश यादव

ब्यूरो गोरखपुर। कैंट थाना से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी व D.I.G गोरखपुर बंगला के ठीक सामने वाली गली ढलान के अंदर रह रहे गोरखपुर के पूर्व विधायक स्वर्गीय अवधेश कुमार श्रीवास्तव के पौत्र व हिंदुस्तान अखबार के मीडिया कर्मी शैवाल शंकर श्रीवास्तव के घर आज सुबह हुई चोरी, 112 नं पर सूचना देने पर मौके पर पहुची पुलिस टीम,
चोरों ने घर के अंदर से मोबाइल, अलमारी खोलकर पायल, सोने की अंगूठी, कंगन व कान के टाप्स पर हाथ साफ की जो कि लगभग 1 लाख रुपये के बताए जा रहे है,
प्रार्थी शैवाल शंकर श्रीवास्तव ने कैंट थाने पर लिखित तहरीर दी है,

41340cookie-checkगोरखपुर में चोर हुए बेख़ौफ़ पुलिस को दी कड़ी चुनौती