December 2, 2024

गोरखपुर बापू इंटर कॉलेज पीपी गंज के खेल मैदान में संसद खेल स्पर्धा का आयोजन

Spread the love

आज दिनांक 19/11/2021 को बापू इंटर कॉलेज पीपी गंज के खेल मैदान में संसद खेल स्पर्धा का आयोजन

जिला युवा कल्याण एवम प्रादेशिक विकास दल अधिकारी श्री अमित सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय विधायक कैंपियरगंज आदरणीय फतेह बहादुर सिंह के द्वारा फीता काट कर किया गया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया।
फुटबॉल प्रतियोगिता में स्टार स्पोर्टिंग क्लब भगवानपुर के टीम संदीप अकादमी पीपीगंज को 1-0 से हरा कर खिताब अपने नाम किया वही कबड्डी प्रतियोगिता में बेलघाट बुजुर्ग के टीम ने रमवापुर को 23-7 से विजई हुई । बालिका वर्ग में नवापार की टीम ने कुंजलगढ़ को 20-3 से हराकर विजेता का ताज अपने नाम किया ।
विजई खिलाड़ियों को माननीय मुख्य अतिथि द्वारा शील्ड और ट्रैकसूट देकर सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने में वरिष्ठ क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रंजीत शाही और तबारक अली और बी ओ भरोयियां विनोद चौधरी , बी ओ सरदारनगर अरुण कुमार सिंह , अजीत यादव जबरैला , व्यायाम प्रशिक्षक सर्वेश तिवारी खेल संपादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं । पूरे कार्यक्रम श्री विजय शंकर यादव अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी , श्री धर्मेन्द्र मिश्र मंडल प्रभारी , श्री राजीव रंजन चौधरी जिला पंचायत सदस्य , राकेश चौधरी मंडल अध्यक्ष भाजपा , श्री अनिल अग्रहरी जिला सह संयोजक भाजपा , खंड शिक्षा अधिकारी भरोईयां , ऐ डी वो पंचायत अंजेलुश कारकेट्टा , ए डी वो आई एस बी अमित सिंह , पी टी आई चंद्रशेखर यादव , प्रेम शंकर मिश्र , संदीप सिंह व अमित प्रकाश आदि सम्मानित जन उपस्थित रहे ।
संजय कुमार की रिपोर्ट

106430cookie-checkगोरखपुर बापू इंटर कॉलेज पीपी गंज के खेल मैदान में संसद खेल स्पर्धा का आयोजन