October 10, 2024

प्रख्यात समाजसेवी अधिवक्ता श्रीमती रुकमणी पांडे एडवोकेट पहुंची छोटे काजीपुर वार्ड में श्री दुर्गेश जी के बहन के वैवाहिक कार्यक्रम में-

Spread the love

प्रख्यात समाजसेवी अधिवक्ता
श्रीमती रुकमणी पांडे एडवोकेट पहुंची छोटे काजीपुर वार्ड में श्री दुर्गेश जी के बहन के वैवाहिक कार्यक्रम में-

छोटे काजीपुर वार्ड के माली टोला में रहने वाले दुर्गेश जी की बहन की शादी के अवसर
श्रीमती रुकमणी पांडे एडवोकेट पहुंची ।
दुर्गेश जी ने वकील साहब का बड़े मनोयोग से स्वागत किया ।
इस अवसर पर श्री जगदीश जी, श्री शिव शंकर जी, श्री जगत जी , डॉ जयप्रकाश जी,श्री दिलीप गुप्ता जी,
श्री शैलेंद्र जी सहित सहित कई लोग उपस्थित रहे।
सभी ने दुर्गेश गुप्ता की बहना के उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

श्रीमती रुकमणी पांडे एडवोकेट ने कहा कि गौ माता की कृपा से दुर्गेश जी की बहन सदा खुशहाल रहेगी।

स्वामी डॉ विनय , प्रभारी
विवेकानंद सेवा मिशन

प्रवर्तक ,
गो कथा एवं गो टेक्नोलॉजी

निदेशक ,
समाजसेवी चिकित्सालय ,गोरखपुर

विधायक प्रत्याशी,
323 -गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा

106620cookie-checkप्रख्यात समाजसेवी अधिवक्ता श्रीमती रुकमणी पांडे एडवोकेट पहुंची छोटे काजीपुर वार्ड में श्री दुर्गेश जी के बहन के वैवाहिक कार्यक्रम में-