अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज
महराजगंज,जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा थाना समाधान दिवस पर थाना श्यामदेउरवा व घुघुली थाने का निरीक्षण करते हुए फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण हेतु निर्देश दिये ।
जिलाधिकारी द्वारा श्याम देउरवा थाने के विनीत कुमार पाण्डेय श्यामदेउरवा के प्रार्थना पत्र भूमि विवाद व चकरोड भरे जाने की शिकायत पर बी0डी0ओ0परतावल को निर्देशित किया गया । मीरा देवी पत्नि रामनयन चौपरिया चकरोड को खोदकर बाधित की सूचना पर धारा 3/5 में कार्यवाही हेतु क्षेत्रीय लेखपाल को निर्देश दिया तथा बेचन यादव ग्राम करौली की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर महिला पुलिस के साथ टीम गठित कर खाली कराने का निर्देश एस0ओ0श्यामदेउरवा को दिया गया ।
तत्पश्चात थाना घुघुली में जन शिकायतो की सुनवाई में दीलिप कुमार मद्धेशिया वेलवा टीकर की भूमि पर अवैध हेतु संयुक्त टीम भेजकर खाली कराने को कहा गया । उदयभान पुत्र गंगा पोखरभिण्डा तथा कैलाश पुत्र रामउग्रह बासपार रामनाथ की भूमि पर जबरन कब्जा एंव रास्ता बन्द किये जाने के प्रार्थना पत्र पर लेखपाल रामलाल व लेखपाल भोलानाथ द्वारा गलत जानकारी दिये जाने पर नाराजगी ब्यक्त करते हुए राजस्व कानूनगो को जाचकर रिर्पोट प्रस्तुत करने व दोनो लेखपालो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु एस0डी0एम सदर को निर्देश दिये ।
निरीक्षण में पी0ए0सिस्टम व महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर पी0ए0सिस्टम से थाना समाधान दिवस की एलाउन्स कराकर परखा । पी0ए0सिस्टम पर रामकृपाल यादव सिपाही द्वारा पी0ए0सिस्टम से प्रचार प्रसार किया गया ।
More Stories
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई