June 25, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

फर्जी पत्रकार व चमचो को इज्ज़त देने में देवरिया प्रशासन मेहरबान- थाने में बैठने के लिए सुरक्षाकर्मियों को कम पड़ रही है कुर्सी की संख्या- सूत्र

सूचना विभाग से पत्रकारों की सूची मंगा कर थाने पर रखे थानेदार-

ब्यूरो देवरिया-
जनपद देवरिया के कई थाना क्षेत्रों से सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आज कल थाने में तैनात सिपाही दिन भर खड़े के खड़े ही रह रहे है। इतना ही नही महिला कांस्टेबलों की तो हालत ऐसी है जो अपना दर्द भी व्या नही कर पा रही है। कही सीनियर ऑफिसरों को कुर्सी देकर इज्ज़त देने में दिन – दिन भर खड़ा रहती है तो कही फर्जी पत्रकारों और थाने के चमचो के बीच कुर्सी छोड़कर खड़ा हो जाती है। परंतु इस विषय को लेकर कई बार समाचार पत्रों के माध्यम से जिला कप्तान महोदय को अवगत करा दिया गया है। परंतु दशा ज्यो का त्यों ही बना है। इस अवस्था मे ऐसे पत्रकारों की भी जांच जरूरी है। जो अखबार और चैनलों के साथ जुड़े है। नजदीकी थानेदार को चाहिए कि सूचना विभाग से क्षेत्रीय पत्रकारों की सूची मंगा कर रखे ताकि जिले में आई फर्जी पत्रकारिता बाढ़ पर नियंत्रण पाया जा सके। इस बीच कोशिश की जाए कि थाने परिषद में पहुचे अपराधी व चमचे थाने को अपना घर अधिक समय तक न बना पाए।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com