अमिट रेखा रजनीश पटेल।भाटपाररानी देवरिया स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम बनकटा मिश्र में एक घर के ताला को तोड़कर अज्ञात चोर हजारों का कीमती बर्तनों को चुराकर नौ दो ग्यारह हो गए महुवाबारी प्रतिनिधि रूदल गोंड ने बताया कि इस गांव के कमलेश मिश्रा पुत्र शिव प्रसाद मिश्र के घर में ताला बंद था जिसे अज्ञात चोरों ने रात्रि के समय तोड़ दिया और घर में रखें हजारों की कीमती बर्तनों को चुरा ले गए । इस घटना की जानकारी स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह को दी गई पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी ग्रामीणों ने दी है । मैं बहुत ही जल्द इस चोरी का पर्दाफाश कर दूंगा और चोरों को भी गिरफ्तार कर लूंगा ।
506300cookie-checkघर का ताला तोड़कर हजारों की कीमती वर्तनी चुरा ले गए चोर
More Stories
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा