September 12, 2024

भाटपाररानी पुलिस ने फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Spread the love

 अमिटरेखा रजनीश पटेल।भाटपाररानी देवरिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम मलहचक निवासी राम नारायण यादव पुत्र शारदा प्रसाद तथा धनंजय पुत्र राधा को चनुकी बाजार से थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने अपने मय फोर्स के मदद से गिरफ्तार कर लिया । प्राप्तसूचनानुसार ग्राम मलहचक में विगत 8 मार्च को प्रधान पति की गला रेतकर सुबह ही हत्या करने के नियत के मामले में दर्ज मुकदमे धारा 307 में नामजद अभियुक्त जो फरार थे पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी।बतादें 8 मार्च की सुबह पूर्व प्रधान देवंती देवी के पति बुरी तरह लहूलुहान स्थिति में घर के पास ही शौचालय के नजदीक ही अचेत अवस्था में पाए गए थे परिजनों ने तुरंत ही इसकी सूचना स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह को दी और उन्हें इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज गोरखपुर लेकर चले गए घटना की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने तुरंत ही अभियुक्तों को छानबीन शुरू कर दी आखिरकार अभियुक्तों को चनुकी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर उन्हें चालान करते हुए जेल भेज दिया।

50650cookie-checkभाटपाररानी पुलिस ने फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार