क्षेत्र में शान्ति का माहौल व्याप्त- एस.ओ.
अमिट रेखा – नन्हे तिवारी
बघौचघाट-देवरिया
जनपद देवरिया के विकास खण्ड पथरदेवा थाना बघौचघाट के थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप राय ने कहा है कि फर्जी तहरीर देने वालो की खैर नही होगी। आए दिन बिना वजह एक दूसरे से रंजिश के कारण तहरीर मिल रही है वही जांच के उपरांत कई बातें झूठी निकलकर सामने आ रही है। जिससे पुलिस को काफी जांच पड़ताल करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा है कि वास्तविक झगड़े , जमीनी विवाद , इत्यादि के सम्बंध में तहरीर मिलने पर कड़ी कार्यवाही होगी वही फर्जी तहरीर देने वालो की खैर नही होगी। आगे आप सभी को बतादूँ की इस समय थाना क्षेत्र में शान्ती का माहौल व्याप्त है। अपराधियो में डर व्याप्त है। इसके साथ ही साथ अब थाने में कोई भी मजलूम फरियादी अपनी आपबीती सीधे थाना प्रभारी को बताने में कोई हिचकिचाहट व संकोच नही कर रहे है। मित्रवत व्यवहार के साथ थाने परिषद के सिपाही पेश आते दिख रहे है। एस.पी. देवरिया के निर्देश का पालन होता नजर आ रहा है। महिला व बुजुर्ग पीड़ितों की सुनवाई तत्काल की जा रही है। पीड़ित महिलाओं को सम्मान के साथ कुर्सी पर बैठाकर आपबीती सुनने की प्रथम प्राथमिकता थाने में बनी हुई है। ऐसे में न्याय प्रिय थाना प्रभारी की ड्यूटी के दौरान श्रेष्ठ निर्णय की चर्चा वास्तव में तेज हो गई।
More Stories
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा