अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
आज दिनांक 25.03.21 को पुलिस अधीक्षक महाराजगंज द्वारा आगामी पंचायत चुनाव व त्योहार होली को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब निष्कर्षण व बिक्री के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में ग्राम भारी वैसी नर्सरी जनपद महाराजगंज में दबिश दी गई । दौराने दविश अवैध शराब निर्माण करते हुए (1) ज्ञानमति उर्फ भलाई पत्नी स्व0 रमेश उम्र 35 वर्ष सा0 भारी वैसी नर्सरी थाना फरेन्दा जनपद महाराजगंज (2) आरती पुत्र अभिराम उम्र 25 वर्ष सा0 भारी वैसी नर्सरी थाना फरेन्दा जनपद महाराजगंज के कब्जे से शराब बनाने के उपकरण (दो बड़े भदेला, दो छोटे भदेला, दो अदद चोंगा, दो प्लास्टिक की नलकी व 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुआ तथा करीब 40 कुंतल लहन बरामद हुआ लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया तथा अभियुक्तागण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 78/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी टीम का विवररण
(1) उ0नि0 अविनाश त्रिपाठी थाना फरेन्दा जनपद महाराजगंज
(2) कां0 अरूण कुमार यादव
(3) कां0 सुग्रीव वर्मा
(4) कां0 अर्जुन प्रसाद
(5) म0कां0 कंचन यादव प्रथम
(6) म0कां0 गुंजन सिंह
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र