December 2, 2024

फरेन्दहा मे आकाशीय बिजली गिरने से 75 हजार नगद समेत लाखों का सामान जलकर राख

Spread the love
आकाशीय विजली से जला पड़ा समान

सुगन्ध गुप्ता
बनकटा बाजार – कुशीनगर
जनपद के पटहेरवा थाना क्षेत्र के फरेंदहा ग्राम सभा मे एक मकान के छत पर आकाशीय बिजली गिरने से घर मे आग लग गयी जिसमें ऑपरेशन के लिए रखा 75 हजार रुपये सहित लाखों का सामान जल कर राख हो गया। घटना के समय कमरे में कोई मौजूद नही था नही तो बड़ी घटना हो सकती थी।
गुरुवार को अपराह्न 4 बजे आये बारिश के दौरान उक्त ग्राम सभा निवासी उमा गुप्ता पुत्र तिलकधारी गुप्ता के छत पर लगे डिश एंटीना पर आकाशीय बिजली गिर गया। इसके बाद डिश में लगे एंटीना के जरिये बिजली टीवी तक पहुच गयी और टीवी ब्लास्ट कर गया जिससे पूरे कमरे में आग फैल गयी। इस घटना में कमरे रखे सारे समान जल कर राख हो गया. उमा गुप्ता के अनुसार उस कमरे में बेटे के ऑपरेशन के लिए जो एम्स दिल्ली में भर्ती है 75 हजार रुपया रखा गया था वह भी जल गया है। बाद में पंहुचे आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना के समय संयोग अच्छा था कि उस कमरे में कोई मौजूद नहीं था अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। मौके पर पंहुचे राजस्व कर्मी ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

42340cookie-checkफरेन्दहा मे आकाशीय बिजली गिरने से 75 हजार नगद समेत लाखों का सामान जलकर राख