
अजहर वारसी-
अमिट रेखा बंजारिया
रोमांचक मुकाबले में स्टार स्पोर्ट्स तरकुलवा की धमाकेदार जीत–
अमिट रेखा बंजारिया
तरकुलवा दुबेटोला के खेल गांव में चल रहे जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में स्टार स्पोर्ट्स तरकुलवा की टीम ने धुरिया की टीम को पेनाल्टी शूटआउट में रोमांचक मैच में 3-1 से हराया। इस मैच में कमेटी के सदस्य तेजारत आर्मी , नेहालुद्दीन, उदयभान यादव इत्यादि मौजूद रहे। टीम की जीत का श्रेय टीम के हेड कोच देवेन्द्र यादव को दिया गया जो अपने ज़माने में स्टेट लेवल के फुटबालर रह चुके हैं। स्टार स्पोर्ट्स फुटबाल टीम तरकुलवा की पूरी टीम और टीम के प्रो.अजहर वारसी और टाइगर खान ने टीम को आगे बढ़ाने में अथक मेहनत किया और टीम ने बहुत शानदार जीत दर्ज की।
422800cookie-checkरोमांचक मुकाबले में स्टार स्पोर्ट्स तरकुलवा की धमाकेदार जीत
More Stories
हाफिज़ों की हुई दस्तार, मदरसा में मिला अवार्ड
कृषि मंत्री ने तरकुलवा में नगर पंचायत कार्यालय का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया
प्रधानमंत्री का संकल्प 5 वर्षो तक फ्री राशन – कृषि मंत्री