महराजगंज: 66वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सिद्धार्थनगर-II की सीमा चौकी खैराघाट के समवाय प्रभारी उप निरीक्षक अजित सिंह राजावत को विश्वनीय मुखविर के द्वारा सूचना मिली थी कि एक बॉलेरों पिकअप नेपाल से अवैध रास्ते से लाया जायेगा सूचना को गंभीरता से लेते हुए समवाय प्रभारी द्वारा एक गस्ती दल का गठन किया गया तथा सभी संदिग्ध जगह पर नजर रखी जा रही थी । समय 0840 बजे एकडीहावा गांव के पास नेपाल से भारत की एक पीक उप आते दिखाई दिया। गश्ती दल के द्वारा घैरा डाल के बॉलेरों पिकअप को रोक लिया गया । जांच करने पर पिकअप पर मटर- 1400 किलोग्राम (28 बोरी ) छुआरा- 1450 किलोग्राम (29 बोरी) पाया गया। साथ मे 01 तस्कर को पकड़ा गया है। पकडा गया तस्कर का नाम रमाशंकर यादव उम्र 28 वर्ष पिता – ध्रुव यादव वॉर्ड नं – 05, जिला -गोरखपुर है l पकड़े गए सामान एव तस्कर को कस्टम कार्यालय नौतनवा को अग्रेसीत कारवाही हेतु सांप दिया गया है।
एसएसबी की संयुक्त टीम ने एक पीकप पर लदा मटर व छुहारा के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
244400cookie-checkएसएसबी की संयुक्त टीम ने एक पीकप पर लदा मटर व छुहारा के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
More Stories
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा