September 16, 2024

एसडीएम ने नहर विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार

Spread the love

अमित रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महाराजगंज

महराजगंज जिले के फरेंदा तहसील क्षेत्र के परसौना में सरयू नहर परियोजना के अन्तर्गत हो रहे निर्माण को लेकर नहर विभाग के अधिकारियों के मनमानी से कृषक परेशान थे और 2013 से ही कोट का चक्कर लगा रहे थे जिसकों लेकर फरेन्दा एसडीएम राजेश जयसवाल व महराजगंज सदर अपर एसडीएम अभिलाष कुमार ने
बीच का रास्त निकालते हुए नहर विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाकर नक्सा बदलने की बात कही और किसी प्रकार कि कृषक को असुविधा न हो उसके बारे में भी ध्यान रखने की बात की । साथ ही कृषक का हौसला अफजाई करते हुए पूर्ण रूप सहयोग करने की बात कही गई ।
इस सम्बन्ध में अपर एसडीएम अभिलाष कुमार ने बताया की ये मामला कोर्ट मे चल रहा है परिजनों में किसी प्रकार की बांधा न आये जिसकों लेकर बीच का रास्ता निकाल कर मामले का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।

23780cookie-checkएसडीएम ने नहर विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार