अमित रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महाराजगंज
महराजगंज जिले के फरेंदा तहसील क्षेत्र के परसौना में सरयू नहर परियोजना के अन्तर्गत हो रहे निर्माण को लेकर नहर विभाग के अधिकारियों के मनमानी से कृषक परेशान थे और 2013 से ही कोट का चक्कर लगा रहे थे जिसकों लेकर फरेन्दा एसडीएम राजेश जयसवाल व महराजगंज सदर अपर एसडीएम अभिलाष कुमार ने
बीच का रास्त निकालते हुए नहर विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाकर नक्सा बदलने की बात कही और किसी प्रकार कि कृषक को असुविधा न हो उसके बारे में भी ध्यान रखने की बात की । साथ ही कृषक का हौसला अफजाई करते हुए पूर्ण रूप सहयोग करने की बात कही गई ।
इस सम्बन्ध में अपर एसडीएम अभिलाष कुमार ने बताया की ये मामला कोर्ट मे चल रहा है परिजनों में किसी प्रकार की बांधा न आये जिसकों लेकर बीच का रास्ता निकाल कर मामले का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।
More Stories
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई