September 7, 2024

एनएमसी से जल्द मिल सकती है मेडिकल कॉलेज को हरी झंडी

Spread the love

 

एनएमसी से जल्द मिल सकती है मेडिकल कॉलेज को हरी झंडी

 

 

अमिट रेखा /शमसाद अंसारी कसया /कुशीनगर

 

 

कुशीनगर।पिछले दिनों जनपद में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद भी लाइसेंस जारी नहीं करने वाली एमएमसी जल्द ही हरी झंडी दे सकती है। अब एनएमसी वीसी के जरिए यहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ले रही है।अब तक राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने फैकल्टी, बेड, बिल्डिंग की प्रोग्रेस आदि की जानकारी ले चुकी है। एनएमसी के अनुमोदन के बाद ही मेडिकल कॉलेज में पठन-पाठन शुरू हो सकता है।

जनपद में मेडिकल कॉलेज का निर्माण तीन साल से अधिक समय से चल रहा है, लेकिन तय समय सीमा बीत जाने के बावजूद इसका निर्माण पूर्ण नहीं हो पाया है। यही वजह रही कि पिछले वर्ष भी इसमें पठन-पाठन शुरू नहीं हो पाया था। यहां तक कि फैकल्टी का चयन भी पूर्ण नहीं हो पाया था। मेडिकल कॉलेज के निर्माण में देरी की वजह से कार्यदायी संस्था पर पूर्व में कई बार पेनाल्टी भी लग चुकी है, जिसके बाद इसके निर्माण में तेजी आई थी। जनपद मुख्यालय रवींद्रनगर में हॉस्पिटल व आवास और रामपुर में एकेडमिक ब्लॉक के सभी बिल्डिंग तो बन गए हैं, लेकिन आंतरिक कार्य अंतिम दौर में हैं। अप्रैल से ही जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज से संबद्ध कर दिया गया है। एनएमसी को ही इसे मेडिकल कॉलेज में पठन-पाठन योग्य होने का लाइसेंस देना है। उसके बाद ही यहां पठन-पाठन शुरू हो सकता है। करीब दस दिनों पूर्व एनएमसी की तीन सदस्यीय टीम कुशीनगर आई थी। इस टीम ने मेडिकलकॉलेज के प्रत्येक वार्ड और हर यूनिट का गहनता से निरीक्षण किया था। कुछ कमियां रह गई थीं, जिन्हें जल्द पूर्ण करा लेने का निर्देश दिया था। बताया जा रहा है कि गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान एनएमसी ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से उस बारे में जानकारी ली।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके शाही ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान एनएमसी ने फैकल्टी की प्रोग्रेस, बेड, बिल्डिंग की प्रोग्रेस आदि के बारे में पूछा, जिसके बारे में बता दिया गया। मेडिकल कॉलेज में 85 के सापेक्ष 74 फैकल्टीज उपलब्ध हो गए हैं। भवनों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। उम्मीद है कि एनएमसी की तरफ से पठन-पाठन शुरू कराने की एक सप्ताह के अंदर अनुमति मिल जाए। भवनों से संबंधित दो-तीन कार्य ऐसे हैं, जिन्हें सीडीओ ने कार्यदायी संस्था को पूर्ण कराने को कहा है। उनके पूर्ण होने के बाद भवन भी हैंडओवर हो

जाएंगे।

162940cookie-checkएनएमसी से जल्द मिल सकती है मेडिकल कॉलेज को हरी झंडी