November 21, 2024

एनडीआरएफ द्वारा यांत्रिक कारखाना पूर्वोत्तर रेलवे में आपदा प्रबंधन पर एक दिवसी कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

एनडीआरएफ द्वारा यांत्रिक कारखाना पूर्वोत्तर रेलवे में आपदा प्रबंधन पर एक दिवसी कार्यक्रम का आयोजन

शशांक सक्सेना/अमिट रेखा ब्यूरो गोरखपुर।किसी भी आपदा से निपटने के लिए सदैव तत्पर रहने वाली 11 वीं वाहिनी एनडीआरएफ,रिस्पांस केंद्र गोरखपुर में मनोज कुमार शर्मा, कमांडेंट के दिशा निर्देशन में शुक्रवार को यांत्रिक कारखाना पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर में एक दिवसीय कार्यशाला में आपदा के विषय पर प्रशिक्षण दिया गया।आपदा के दौरान घायल व्यक्तियों को अस्पताल से पूर्व चिकित्सा के बारे में बताया गया और साथ ही इन आपदाओं में प्रयोग होने वाली बचाव तकनीक, फंसे हुए लोगों को निकालने एवं उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बारे में बताया गया।इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में प्राथमिक उपचार जैसे ड्रेसिंग- बैंडेज, रक्त स्राव को रोकना, फैक्चर को सुरक्षित करना, सीपीआर पद्धति, एफबीओ का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया गया।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आपदा के प्रति जागरूकता को बढ़ाना जिससे किसी भी आपदा के समय अमूल्य मानव जीवन को बचाया जा सके इस अवसर पर चीफ वर्कशॉप मैनेजर श्री योगेश मोहन एवं ड्यूटी चीफ मैकेनिकल इंजीनियर डीके पांडे एवं रेलवे के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।इस जागरूकता अभियान में एनडीआरएफ गोरखपुर से प्रशिक्षक के तौर पर टीम कमांडर दीपक मंडल और हेड कांस्टेबल अर्जुन यादव,नर्सिंग असिस्टेंट नवीन यादव,संतोष यादव, दुर्गेश चौरसिया एवं अन्य रेस्क्यूर
द्वारा संपन्न किया गया।

130690cookie-checkएनडीआरएफ द्वारा यांत्रिक कारखाना पूर्वोत्तर रेलवे में आपदा प्रबंधन पर एक दिवसी कार्यक्रम का आयोजन