अमिट रेखा से मुनीर आलम(राजन)की रिपोर्ट
बृजमनगंज जनपद महराजगंज के बृजमनगंज क्षेत्र के कोमल चौराहे पर दिनांक 15/01/2021 को ग्राम सभा लेहड़ा के टोला बगौली में रामाचल सहानी के बेटी के इकलौते पुत्र उम्र 7 वर्ष की गाव के सड़क के किनारे एक अज्ञात वाहन द्वारा ऐक्सिडेंट कर दिया गया। आनन फानन में बनकटी फरेंदा अस्पताल परिजनों द्वारा ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष का कहना हैं शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया गया हैं।
284300cookie-checkदर्दनाक सड़क हादसे में बुझ गया एक और घर का चिराग
More Stories
स्ट्रीट लाइट एवं हाईमास्क लाइटों का कनेक्शनधारी कौन?
हलकान रही बच्चियां , भूखे प्यासे सड़को पर खड़ी रही
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।