December 22, 2024

देवरिया पुलिस द्वारा अन्तर्राजीय लूटेरों के गिरोह का पर्दाफाश, लूट, हत्या, चोरी की कई घटनाओं का अनावरण, 5 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी व लूट के 06 मोटरसाईकिलें सहित 01 बोलेरो वाहन बरामद

Spread the love
देवरिया ब्यूरो

एसओजी टीम देवरिया एवं थाना कोतवाली वरिष्ठ उ0नि0 विपिन कुमार मलिक की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 29.01.2021 को देखभाल क्षेत्र व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर कसया बाईपास से कसया की तरफ से आ रहे एक मोटरसाईकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया, जिसमें मोटरसाईकिल चालक द्वारा अपना नाम पता जीवन उर्फ जीतू पुत्र प्रेमनाथ निवासी-सल्लाहपुर थाना-आन्दर जनपद-सिवान (बिहार) तथा बैठे हुए व्यक्ति द्वारा अपना नाम पता रजनीश राय उर्फ मास्टर उर्फ सन्नी उर्फ हिमांशु पुत्र पुरूषोत्तम राय निवासी-खलवा थाना-नौतन जनपद-सिवान बिहार बताया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से कड़ाई से पूॅछ-ताॅछ करने पर इनके पास से बरामद मोटरसाईकिल हीरो ग्लैमर जिसका सही नम्बर BR.29.U.8979 है के संबन्ध में बताया गया कि उक्त मोटर साईकिल गुठनी (बिहार) से एक वर्ष पूर्व लूटा गया था। अभियुक्तों के पास से एक-एक अदद देशी तमन्चा व एक-एक अदद कारतूस एवं अभियुक्त जीवन उर्फ जीतू उपरोक्त के पास से 7500रू0, 10-10 रूपये के 02 स्टाम्प पेपर तथा अभियुक्त रजनीश उपरोक्त के पास से 10000रू0, 10-10 रूपये के 03 स्टाम्प पेपर बरामद किये गये, जिसके संबन्ध में कड़ाई से पूूॅछ-ताॅछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम दोनों द्वारा दिनांक 14.09.2020 को थाना गौरीबाजार क्षेत्रान्तर्गत चोरखरी ढ़ाला के पास से एक व्यक्ति मार-पीट कर स्टाम्प पेपर लूट लिया गया था। इसके अतिरिक्त दिनांक 11.01.2021 को जनपद गोरखपुर के ग्राम टेकुआ स्थित अण्डा फार्म के पास अपने अन्य साथियों के साथ भट्ठा मालिक जयनारायण शाह को गोली मार कर हत्या कर दिया गया था, तथा 03 माह पूर्व आदर्श नगर सिंहड़िया के पास गल्फ टेक्निकल इन्स्टीट्यूट आॅफिस के अन्दर से 22 लाख रूपये की लूट किया गया था तथा अपने अन्य साथियोें के साथ हम जनपद गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, देवरिया एवं बिहार के कई जनपदों में वाहनों की चोरी कर उन्हें आस-पास के जनपदों में बेच देते हैं। उक्त अभियुक्तों की निशानदेही पर कसया रोड एफसीआई गोदाम के सामने सिंचाई विभाग के ट्यूवेल के पास खण्डहर स्टाफ क्वाटर के अन्दर से इनके अन्य 03 साथियों 01.भोला उर्फ अनुज प्रताप राय पुत्र स्व0 तारकेश्वर राय निवासी-खलवा थाना-नौतन जनपद सिवान (बिहार) 02.प्रकाश उपाध्याय पुत्र विनोद उपध्याय निवासी दरौली थाना-दरौली जनपद सिवान (बिहार) 03.अभिमन्यु कुमार राम पुत्र स्व0 श्री रामकिशुन राम निवासी-सेवतापुर थाना मैरवाॅ जनपद सिवान (बिहार) को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी की कुल 05 अदद मोटरसाईकिल एवं एक बोलेरो वाहन क्रमशः हिरो पैशन प्रो रंग काला BR.29.M.1720, हीरो होण्डा स्पलैण्डर प्लस रंग काला BR.06.J.0990, हीरो एचएफ डीलक्स रंग काला नीला BR.29.R.3578, हीरो पैशन प्रो रंग काला BR.29.S.2201, टीवीएस अपाची रंग लाल सिल्वर BR.29.AF8027 एवं एक बालेरो वाहन संख्या UP.52.Q.8122 बरामद किया गया, बोलेरो वाहन से वाहनों के लाॅक तोड़ने के उपकरणों को भी बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा बरामद कुल 07 वाहनों, 17500रूपये, कुल 05 स्टाॅम्प पेपर व दो अदद देशी तमंचा व दो अदद जिंदा कारतूस को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस प्रकार अभियुक्त जीवन उर्फ जीतू एवं रजनीश उपरोक्त से बरामद 17500रू0 एवं 05 स्टाम्प पेपर के मिलान से दिनंाक 14.09.2020 को लूट की घटना के संबन्ध में थाना गौरीबाजार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-254/2020 धारा-323,392 भादंसं का सफल अनावरण किया गया इसके अतिरिक्त जनपद गोरखपुर में भट्ठा मालिक जयनारायण की गोली मार कर हत्या के संबन्ध में थाना गगंहा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-14/2021 धारा-302 भादंसं तथा आदर्श नगर सिंहडिया से 22 लाख रूपये की लूट के संबन्ध में थाना कैण्ट में पंजीकृत मु0अ0सं0-1305/2020 धारा-395,412,34 भादंसं में वांछित अभियुक्त रजनीश उपरोक्त की सफलता पूर्वक गिरफ्तारी की गयी। इसके अतिरिक्त मोटरसाईकिल ग्लैमर BR.29.U.8979 के लूट के संबन्ध में थाना गुठनी बिहार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-211/2019 धारा-392 भादंसं, मोटरसाईकिल हीरो पैशन प्रो रंग काला BR.29.S.2201 की चोरी के संबन्ध में थाना नौतन बिहार में पंजीकृत मु0अ0सं0-190/2020 धारा-379 भादंसं तथा बोलेरो वाहन संख्या UP.52.Q.8122 की चोरी के संबन्ध में थाना नौतन बिहार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-195/2020 धारा-379 भादंसं का सफल अनावरण किया गया। पुलिस टीम द्वारा अन्य 04 मोटरसाईकिलों के संबन्ध में जाॅच कर उनके वाहन स्वामियों से संपर्क किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
01.रजनीश राय उर्फ मास्टर उर्फ सन्नी उर्फ हिमांशु पुत्र पुरूषोत्तम राय निवासी-खलवा थाना-नौतन जनपद-सिवान
02.जीवन उर्फ जीतू पुत्र प्रेमनाथ निवासी-सल्लाहपुर थाना-आन्दर जनपद-सिवान (बिहार),
03.भोला उर्फ अनुज प्रताप राय पुत्र स्व0 तारकेश्वर राय निवासी-खलवा थाना-नौतन जनपद सिवान (बिहार)
04.प्रकाश उपाध्याय पुत्र विनोद उपध्याय निवासी दरौली थाना-दरौली जनपद सिवान (बिहार)
05.अभिमन्यु कुमार राम पुत्र स्व0 श्री रामकिशुन राम निवासी-सेवतापुर थाना मैरवाॅ जनपद सिवान (बिहार)।
बरामदगी का विवरणः-
01.कुल 06 अदद मोटरसाईकिल
02.एक अदद बोलेरो वाहन संख्या UP.52.Q.8122
03.वाहन के लाॅक तोड़ने के उपकरण,
04.17500रूपये।
05.कुल 05 स्टाम्प पेपर
06.दो अदद देशी तमंचा एवं दो अदद जिंदा कारतूस।

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
01.प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह थाना कोतवाली देवरिया,
02.वरिष्ठ उ0नि0 विपिन कुमार मलिक थाना कोतवाली देवरिया,
03.उ0नि0 अनिल कुमार यादव प्रभारी एसओजी टीम देवरिया,
04.उ0नि0 गोपाल प्रसाद थानाध्यक्ष रामपुर कारखाना,
05.उ0नि0 संतोष सिंह एसओजी टीम देवरिया,
06.उ0नि0 घनश्याम सिंह एसओजी टीम देवरिया,
07.मु0आ0 योगेन्द्र प्रसाद एसओजी टीम देवरिया,
08.मु0आ0 धन्नजय श्रीवास्तव एसओजी टीम देवरिया,
09.मु0आ0 अरूण खरवार एसओजी टीम देवरिया,
10.कां0 सुदामा यादव एसओजी टीम देवरिया,
11.कां0 प्रशान्त शर्मा एसओजी टीम देवरिया,
12.कां0 मेराज अहमद एसओजी टीम देवरिया,
13.कां0 विमलेश सिंह सर्विलांस टीम देवरिया,
14.कां0 बृजेश कन्नौजिया थाना कोतवाली देवरिया,
15.कां0 महेन्द्र चैरसिया थाना कोतवाली देवरिया,
16.कां0 नितीन सिंह थाना कोतवाली देवरिया,
17.कां0 विकास सोनी थाना कोतवाली देवरिया,
18.कां0 सूरज गुप्ता थाना कोतवाली देवरिया,

  *पुलिस टीम द्वारा उक्त सराहनीय कार्य किये जाने के परिप्रेक्ष्य में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 20,000/-रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।*
35900cookie-checkदेवरिया पुलिस द्वारा अन्तर्राजीय लूटेरों के गिरोह का पर्दाफाश, लूट, हत्या, चोरी की कई घटनाओं का अनावरण, 5 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी व लूट के 06 मोटरसाईकिलें सहित 01 बोलेरो वाहन बरामद