September 12, 2024

गोरखपुर में जोरो पर चल रहा है कालाबजारी :

Spread the love

पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं सरकारी देशी शराब के ठेकेदार खुलेआम लूट रहें हैं पब्लिक को : सूत्र

अमिट रेखा सत्य प्रकाश यादव

ब्यूरो गोरखपुर-शासन द्वारा लोगों की सुविधा के लिए जगह-जगह देसी शराब की दुकान चलाने के लिए लाइसेंस जारी किया गया है और सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश भी दिए गए हैं की बोतल पर जो प्रिंट रेट अंकित हों उसी दर पर बिक्री की जाए तथा किसी भी तरह की मिलावट खोरी ना की जाए ऐसा करते हुए जो भी दुकानदार मिले उनका लाइसेंस तुरंत निरस्त करते हुए उनके खिलाफ अबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाए लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें इसका कोई असर नहीं है वह आसानी से मिलावट कर लेते हैं ताजा मामला हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के पचौरी चौराहा की खुलेआम पब्लिक को लूटा जा रहा है वही सूत्रों का कहना है कि हर शीशी के पीछे 5 से ₹10 ले लेते है ! सूत्रों का यह भी कहना है कि यह कारोबार स्थानीय पुलिस की मदद से फल फूल रहा है जिसमें कहीं ना कहीं आबकारी विभाग भी इस धंधे में शामिल है ! बोतल पर बंटी बबली लैला लिखा हुआ है जबकि उसके अंदर नकली नकली शराब डालकर सील लगा दिया जाता है ! इसका स्वाद अलग होने की वजह से पता चल जाता है कि इसमें मिलावट कर दी गई है। यह भी कहना है कि हम लोग 50 की जगह 55 से ₹60 देते हैं फिर भी दारू फिर भी शराब असली नहीं मिलती है ! भाजपा गवर्नमेंट में यह तो आम बात है जो ऊपर से नीचे तक सब लोग कर रहे हैं तो यह लोग क्यों पीछे रहें ! भट्ठों का तो बल्ले बल्ले है खजनी थाने के अंतर्गत कुछ ऐसे भट्टे है जहां कच्ची शराब का धंधा जबरदस्त चल रहा है।

36590cookie-checkगोरखपुर में जोरो पर चल रहा है कालाबजारी :