
एसआई ने बताया घुस मांगने का आरोप झूठा है- कि जा रही है साजिस-
अमिट रेखा से मुनीर आलम(राजन)की रिपोर्ट
महाराजगंज: जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के उप निरीक्षक आनन्द यादव गरीबों के रक्षक से भक्षक और बहुत ही बड़े घूसखोर बन चुके हैं यह हम नहीं यह बृजमनगंज थाने के एक गांव सहजनवा बाबू के ग्रामीणों का बृजमनगंज थाने की पुलिस पर खुलेआम आरोप है अब आपको हम पूरी कहानी बता दे दर्शल क्या मामला है एक झगड़े का जिसमें गांव की कुछ लोग एक झगड़े का सुलह कराने के लिए बृजमनगंज थाना पहुंचते हैं थाना पहुंचने के बाद बृजमनगंज थाने की पुलिस पैसे का लेनदेन कर दोनों पक्षों को आपस में सुलह करा देती है लेकिन सूत्रों का कहना है कि कुछ समय के बाद पीड़ित पक्ष के घर लगातार बृजमनगंज थाने के पुलिस आकर ₹100000 की मांग करते हैं गरीब पीड़ित पक्ष ₹100000 देने में सक्षम नहीं है बार-बार बृजमनगंज थाने की पुलिस की प्रेशर से परेशान होकर पीड़ित पक्ष की एक महिला आज ब्रेन हेमरेज हो जाने से महिला की मौके पर मौत हो गई जिससे परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है ग्रामीणों ने बृजमनगंज थाने के उपनिरीक्षक आनन्द यादव पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार बृजमनगंज थाने की पुलिस इस महिला के घर ₹100000 की मांग करने आ रहे थे महिला को इन पुलिस वालों ने पैसे देने का इतना प्रेशर डाला था इस महिला का ब्रेन हेमरेज हो गया और यह महिला आज तड़के ही मौत का शिकार हो गई ग्रामीणों ने बृजमनगंज थाने के उप निरीक्षक आनन्द यादव पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की सरकार से गुजारिश की है।
इस सम्बंध में जब एसआई महोदय से बात की गई तो उन्होंने बताया सुनिए-
बृजमनगंज थाने पर तैनात एसआई अनघ कुमार ने कहा कि मेरे ऊपर लगाया गया आरोप झूठा और बेबुनियाद।
आज ही सहजनवा बाबू गांव के एक ग्रामीण द्वारा बृजमनगंज थाने पर तैनात एसआई अनघ कुमार पर आरोप लगाया गया कि मारपीट के मामले में जांच करने गए एस आई द्वारा पीड़ीत से एक लाख रुपए घूस मांगा गया जिसके सदमे से एक 40 वर्षीय महिला की मृत्यू हो गई है, एस आई ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपो को झूठा और बेबुनियाद बताया।
जांच का विषय बना हुआ है। जल्द ही तथ्य सामने आएगा।
More Stories
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा
कुशीनगर में परिवहन विभाग की मिली भगत से जालसाज फाइनेंसर की भरमार