September 8, 2024

देवरिया: प्रेमिका से शादी करना चाहता था पंकज, लड़की के घर वाले नहीं थे तैयार

Spread the love


अमिट रेखा
खोरी बारी/भटनी देवरिया

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बनकटा थाना क्षेत्र के ग्राम नोनार पांडेय की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। पहली बार जनपद में इस तरह की घटना हाल के दिनों में हुई है। दरौली थाना क्षेत्र के डड़इली निवासी पंकज व उनकी प्रेमिका का लगभग पांच साल से प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन युवती के स्वजन इसको लेकर तैयार नहीं हुए और उसकी शादी कर दी। विदाई के बाद भी प्रेमिका की पंकज से दूरी नहीं बन सकी। दोनों मोबाइल पर बातचीत करते और वाट़सएप के जरिये मैसेज भी करते थे। यह बात खुद पंकज के पिता ने तहरीर में कही है। पंकज के पिता का कहना है कि वह अपने बेटे के जिद के आगे शादी को तैयार हो गए थे लेकिन लड़की पक्ष ने शादी कर दी। कहा जा रहा है कि पंकज 16 दिन भी प्रेमिका से दूर नहीं रह पाया उससे बात की और मिलने के लिए चला गया। ग्रामीणों का कहना है कि पंकज व उसके दोस्त प्रेमिका को ले जाने के लिए पूरी तैयारी में आए थे। एक युवक के पास असलहा भी था। जब विकास व उसके पिता ने विरोध किया तो पंकज के साथ आए एक युवक ने असलहे के वट से विकास के सिर पर हमला बोल दिया जिससे विकास घायल हो गया। प्रेमिका से भी पुलिस ने पूछताछ की है।
घर के अंदर गिरे खून के धब्बे कहानी कुछ और ही बयां कर रहे हैं। घर के अंदर से लेकर बाहर तक खून का धब्बा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के लिए खून के धब्बे का नमूना लिया। बिहार से आए पंकज व उसके साथी घर के पीछे के रास्ते से घर में प्रवेश किए। प्रेमिका ने ही दरवाजा खोला था और प्रेमी को अपने कमरे में बुलाया था।

12010cookie-checkदेवरिया: प्रेमिका से शादी करना चाहता था पंकज, लड़की के घर वाले नहीं थे तैयार