June 25, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

देवरिया में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

(मईल थाना क्षेत्र के पिपरा मिश्र गांव में स्थित देशी शराब की दुकान पर हुई घटना)

अमिट रेखा दिनेश गुप्ता

देवरिया। देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र के पिपरा मिश्र गांव के समीप स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान के पास अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद कुंडौली के तरफ भाग निकले।मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के धनौती ढाला गांव निवासी लालू चौहान (28) पुत्र शंकर चौहान किसी काम से शुक्रवार की दोपहर पिपरा मिश्र गांव के समीप सरकारी देशी शराब की दुकान के तरफ गया था। किसी बात को लेकर दो युवक दुकान के सामने उससे उलझ गए। विवाद इस कदर बढ़ गया कि एक युवक असलहा निकाल कर लालू के ऊपर फायर झोंक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं सूचना पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों ने की सहायता से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल से पूछताछ कर उसका का बयान दर्ज किया।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com