स्वीकृत कार्यो में अब तक की प्रगति नगण्य होने पर अधिशासी अधिकारी भाटपाररानी को चार्जशीट दिए जाने का दिया निर्देश
ढिलाई बरतने वाले अधिशासी अधिकारियों को भी किया आगाह
देवरिया ( ब्यूरो)
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने नगर निकायों के कार्य प्रगतियों की समीक्षा के दौरान अधिशासी अधिकारी भाटपाररानी को चार्जशीट दिए जाने का निर्देश अपर जिलाधिकारी प्रशासन को दिया है। साथ ही उन्होने ऐसे अधिशासी अधिकारी, जिनके द्वारा कार्य प्रगतियां सन्तोषजनक नही है और उनके द्वारा ढिलाई बरती जा रही है, उन सभी को कडे निर्देश दिए है कि वे कार्य प्रगतियों में सुधार लाएं, अन्यथा उनके विरुद्ध भी कडी कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी श्री निरंजन गूगल मीट के माध्यम से कल देर सायं नगर निकायों के कार्य प्रगतियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने सभी निकायों के कार्य प्रगतियों को पूर्ण विवरण लिया और एक-एक कार्य बिन्दुओं की गहन समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अधिशासी अधिकारी भाटपाररानी द्वारा पं0दीन दयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना में उदासीनता पाए जाने तथा स्वीकृत कार्यो में अब तक की प्रगति नगण्य होने पर काफी नाराजगी व्यक्त की और इन्हे चार्जशीट निर्गत किए जाने का निर्देश दिया। उन्होने सभी नगर निकायों को निर्माण कार्यो को समयबद्धता व गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया।
इस बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुवर पंकज सहित उप जिलाधिकारी गण, अधिशासी अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।
More Stories
कुशीनगर मे प्रधान ने जबरन किसान के खेत के बगल मे चकनाली की जगह बनवा दिया था चकरोड
तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर बडी नहर में गिरी,बाल बाल बचे वाहन चालक समेत एक युवती
सपा लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुड्डू यादव के आवास पर पहुंचे प्रोफेसर लक्ष्मण यादव का बुके देकर किया स्वागत