अमिट रेखा/अमित यादव तहसील प्रभारी
कप्तानगंज/कुशीनगर
छठ पूजा पर व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर विधि विधान से पूजा अर्चना की।दिन भर के उपवास के बाद जैसा ही आकाश में घनघोर बदल , वर्ती महिलाओं ने सूर्य को अर्ध देकर छठ मैया की पूजा की अनीता, चम्पा देवी, अनिता, सीखा, अनुष्का, रुब्बी, भगमनी, गुड्डी, अंकिता, रेखा ,ममता ,निधि , पूजा, नेहा, सरस्वती, प्रियंका, सीमा , सरिता, रीता, सुनीता , रीना, भवानी, कैलाशी,तथा परिवार की खुशहाली की कामना की। ( लाला टोला ), रामकोला, अहिरौली कुसम्ही, पारोरहा, आदि क्षेत्रों में छठ पूजा घाटों पर सैकड़ों वर्ती धारियों महिलाओं ने छठ पूजा की।
अहिरौली कुसम्ही के निवासी संजय त्रिपाठी का कहना है कि अहिरौली नहर के घाट पर वेदी घाट पर वहां ग्राम प्रधान द्वारा कोई काम नजर नहीं आया है। ना ही कोई सफाई कर्मी मौजूद नहीं ना ही उनके द्वारा कोई साफ सफाई किया गया।
गांव के समाज सेवी व्यक्तियों द्वारा विनय यादव, जयप्रकाश, देवा, अमित, शैलेन्द्र, अरविंद, नागेन्द्र, उनके द्वारा छठ घाट साफ सफाई की और लाईट कि व्यवस्था की।
छठ घाट पर महिलाओं ने विधि विधान से की पूजा अर्चना

30600cookie-checkछठ घाट पर महिलाओं ने विधि विधान से की पूजा अर्चना
More Stories
उपाध्याय ने सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा में समर्पित कर दिया – जीपु शाही
खबर विस्तार से… कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर
कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर…..