February 19, 2025

छठ घाट पर ब्रत रखीं महिलाओं को अर्घ्य देने के बाद डॉ गणेश पाण्डेय ने कराया जलपान

Spread the love


अमिट रेखा- हरेन्द्र पाल
गुरवलिया -कुशीनगर जनपद के दुदही ब्लॉक के ग्राम पंचायत बतरौली धुरखड़वा में छठ घाट पर जिला पंचायत सदस्य के भावी प्रत्याशी डॉ गणेश पाण्डेय ने ब्रत रखीं महिलाओं को जलपान कराये|
बताते चले कि नवंबर माह में पड़ने छठ महापर्व को महिलाओं ने बहुत सादर पूर्वक विधि विधान से छठपूजा करतीं हैं|इस बार छठ पर्व पर इस क्षेत्र के युवा समाज सेवी और जिला पंचायत सदस्य डॉ गणेश पाण्डेय ने तीन दिवसीय निर्जला ब्रत रखीं सभी महिलाओं के लिए छठ घाट पर जलपान की सुविधा मुहैया कराये है इस सराहनीय कार्य करने के लिए क्षेत्र के लोगों ने डॉ गणेश पाण्डेय को आभार व्यक्त की है|

3110cookie-checkछठ घाट पर ब्रत रखीं महिलाओं को अर्घ्य देने के बाद डॉ गणेश पाण्डेय ने कराया जलपान