ब्यूरो मनोज तिवारी के साथ अब्दुल जब्बार की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रूदौली की पुलिस ने एक व्यक्ति को चोरी के सोलर पैनल के साथ ग्रिफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूदौली आर के राना ने बताया कि चौकी प्रभारी भेलसर संतोष कुमार उपाध्याय मय टीम द्वारा तलाश वांछित/वारंटी अभियुक्त व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति अभियान के तहत भेलसर चौराहे पर रूदौली ब्लाक मोड के पास से एक व्यक्ति सुमनलाल गौतम पुत्र सत्यनाम नि0 ग्राम भेलसर कोतवाली रूदौली को चोरी के सोलर पैनल के साथ पकड़ा गया।पकड़े गये व्यक्ति से सोलर पैनल के बारे में पूछताछ किया गया तो बताया की तहसील रूदौली की छत पर लगा सोलर पैनल को चोरी से खोलकर बेचने के लिए ले जा रहा था।आरोपी व्यक्ति के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 514/2020 धारा 379/411 भादवि0 के तहत दर्ज कर हिरासत पुलिस में लेकर जेल भेजा जा रहा है।
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा