December 4, 2024

चौकी इंचार्ज धानी सरवण शुक्ला को मिली बड़ी बड़ी सफलता 24 घंटे में 3 साल बच्ची को किया बरामद सकुशल पहुंचाया परिजनों के पास

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज

दिव्या पुत्री प्रेमसागर नि 0 कानापार उर्फ रामनगर धानी बाजार थाना बृजमनगंज महाराजगंज दिनांक 01/01/2021 समय 03:35 अपने घर के बगल के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगढ़ में खेलते खेलते कहीं भटक गई थी, जिसको काफी खोज बीन के बाद आज दिनांक 02/01/2021फरेंदा से प्राप्त किया गया और परिजनों को सौप दिया गया । चौकी प्रभारी धानी एवं टीम थाना बृजमन गंज जनपद महराजगंज

22710cookie-checkचौकी इंचार्ज धानी सरवण शुक्ला को मिली बड़ी बड़ी सफलता 24 घंटे में 3 साल बच्ची को किया बरामद सकुशल पहुंचाया परिजनों के पास