ब्यूरो देवरिया-
ब्लाक पथरदेवा ग्राम पकहा निवासी अजय कुमार यादव पुत्र माननीय रामइकबाल यादव जिला पंचायत सदस्य ब्लाक पथरदेवा के बीच पुनः चुनावी मैदान में आने से खलबली मच गई है। बैनर और पोस्टर लगने से कई भावी प्रत्याशियों की नीद उड़ गई है। चारो तरफ एक ही बात की चर्चा आज दो दिनों से हो रही है। भाजपा और सपा, पार्टी के नाम पर लोग अब अजय यादव को अपना एक बार फिर प्रत्यासी मान रहे है। हालांकि पथरदेवा वार्ड नंबर 1 से अभी भाजपा के तरफ से कोई प्रत्यासी की चर्चा या पोस्टर देखने को नही मिल रही है। फिर भी लोग भाजपा प्रत्यासी की राह देख रहे है। इस बीच अजय यादव को पुराना और नए चेहरे के बीच आने से सपाइयो में काफी तारीफ भी जगह जगह होने लगी है।
231300cookie-checkअजय के आने से कई प्रत्यासी उड़े हवा में- टक्कर में रहेंगे भाजपा और सपा के प्रत्यासी
More Stories
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा
कुशीनगर में परिवहन विभाग की मिली भगत से जालसाज फाइनेंसर की भरमार