June 22, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

चंद्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वृक्षारोपण कर मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

अमिट रेखा से मुनीर आलम(राजन)की रिपोर्ट

बृजमनगंज विश्व पर्यावरण दिवस पर एसडीओ फरेन्दा एवं वन क्षेत्राधिकारी फरेन्दा व विधायक प्रतिनिधि एवं विद्यालय के प्रबंधक द्वारा परिसर में वृक्षारोपण किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस पर शनिवार को चन्द्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल भईया फरेन्दा के प्रांगण में विधायक प्रतिनिधि विवेका पाण्डेय एवं एसडीओ फरेन्दा सत्य नरायन मौर्य व वन क्षेत्राधिकारी विजय कुमार श्रीवास्तव एवं विद्यालय के प्रबंधक सुधेश मोहन श्रीवास्तव ने वृक्षारोपण किया। साथ ही वृक्षारोपण करते समय विधायक प्रतिनिधि विवेकानन्द पांडेय ने कहा कि आज पूरे देश एवं विश्व में पेड़ो की कमी से आक्सीजन की कमी हो गयी है। जिससे पूरे विश्व में कोरोना काल में काफी मौते भी हुई है।

एसडीओ श्री मौर्य ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर पूरे विश्व में वृक्षारोपण हो रहा है। अगर यह सुरक्षित रह जाय तो आक्सीजन की कमी कुछ हद तक दूर हो सकती है। इसलिए हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिये। पौधा लगाने के साथ साथ पौधे के देखभाल करना भी जरूरी है जिससे पेड़ नष्ट न हो।प्रबन्धक सुधेश मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि एक वृक्ष को कटवाने के पहले कम से कम पांच पौधरोपण किया जाय और उसकी रक्षा की जाय।

कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि राघवेन्द्र तिवारी, प्रधान सुकान्त, रविन्द्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य परमानन्द तिवारी, प्रधानाचार्य अनुराग चौधरी, संतोष जायसवाल, रमेश यादव, शिवदयाल गिरी, प्रतीक सहानी, प्रमोद कुमार, रवि सिंह, जनार्दन भारद्वज, वन दरोगा अरूण सिंह, शमशाद, राजकरन, सुरेन्द्र मौर्य, राम लखन, राज कुमार, दिलीप यादव, पंकज के साथ दर्जनो लोग मौजूद थे।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com