October 12, 2024

बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने एक्सईएन को सौपा ज्ञापन

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज मंडल प्रभारी

महराजगंज जिले के धानी और बृजमनगंज क्षेत्र में विधुत विभाग की समस्या की लेकर जि0 पं0 प्र0 राहुल शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विधुत वितरण खण्ड फरेन्दा कार्यालय पर एक्सईएन को ज्ञापन सौप कर विभिन्न प्रकार के समस्या का समाधान का किया गया मांग। इस मौके पर बॉबी ओल साहनी, पंचम साहनी , बब्बन वर्मा , मुकेश चौधरी, अखिलेश चौधरी , खुशहाल यादव , संजय साहनी ,बृजेश साहनी , इंद्रजीत साहनी , राम उजागीर प्रजापति ,रामदयाल प्रजापति ,राम कुमार पासवान , आदर्श पासवान मौजूद रहे ।

74380cookie-checkबिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने एक्सईएन को सौपा ज्ञापन