September 12, 2024

कुशीनगर में चल रहा है बालु माफियाओं का ही राज

Spread the love

अमिट रेखा
अजय तिवारी
नेबुआ नौरंगिया

कुशीनगर के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत मडार बिन्दवालिया टोला मलाही पट्टी में छोटी गंडक नदी से अवैध बालू खनन जोरों से चल रहा है वहा से निकाला कर घुघली मार्ग मेन रोड पर लाकर बालू अधिक रेट में बेचा जाता है जिसका किमत 5000 से 7000 टाली बेचा जा रहा है खनन अधिकारी को अवगत कराने के बाद भी इन पर कोई करवाही नहीं हो रही है बालू माफियाओं पर कोई कार्यवाही नही की जाती है खनन अधिकारी कहते है की इसकी जांच करवाते है इसकी जानकारी उपजिलाधिकारी पडरौना को भी नहीं पता चल पाता है कि हमारे क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है क्यो की बालू माफियाओं का बहुत बड़ा पकड़ है जो थाने से मिलकर और खनन अधिकारी तक अपना काम चला लेते हैं इस लिए अधिकारी कहते है कि इसकी जांच करवाते है लोग कुछ भी कर ले लेकिन बालू माफियाओं का बोल बाला है इस सरकार में एक तरफ सरकार बालू माफियाओं पर शिकंजा कसती है दूसरी तरफ अधिकारी से मिलकर माफिया अपना काम चला लेते है यह देखने को रोज मिल रहा है।