July 27, 2024

भटनी विद्युत व्यवस्था को लेकर धरने पर बैठे नगर अध्यक्ष

Spread the love

दिनेश गुप्ता
तहसील प्रभारी

देवरिया। दोपहर बाद को भटनी नगर अध्यक्ष डॉ बलराम भटनी की लचर विद्युत व्यवस्था को लेकर विद्युत केंद्र पर अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए।उनके साथ देर शाम समाचार लिखे जाने तल सभासद नूर आलम,क्रांति मद्देशिया व सभासद प्रतिनिधि सलाहुद्दीन अंसारी के अलावा नगर के लोग भी डटे थे।नगर अध्यक्ष का कहना था कि नगर की जर्जर विद्युत व्यवस्था से नगर के उपभोक्ता त्रस्त हैं और बिजली बिल देने के बाद भी बार बार ज़र्ज़र तारों का टूटना जारी है और कई घटनाएं भी बिजली विभाग की लापरवाही को उजागर करती हैं।उन्होंने कहा कि हमारे कर्मचारी दिन हो या रात हर वक़्त सीढियां वगैरह लेकर हलकान होते हैं।उन्होंने कहा आज एक गाय मरी है अगर उस पानी में कोई बच्चा गया होता तो क्या होता।उन्होंने आगे कहा कि नगर की विद्युत व्यवस्था हमारे हाथ मे दे दी जाये तो हम वादा करते हैं कि यह व्यवस्था हम जल्द से जल्द दुरुस्त कर देंगे।समाचार लिखे जाने तक चेयरमैन व सभासद के अलावा नगर की जनता दमखम के साथ भटनी विद्युत केंद्र पर इस मांग के साथ डटी थी कि जब तक कोई सक्षम अधिकारी नहीं आते हम हटेंगे नहीं।

75840cookie-checkभटनी विद्युत व्यवस्था को लेकर धरने पर बैठे नगर अध्यक्ष