November 21, 2024

भोर अंचल के सत्रह पंचायत में मात्र तीन राजस्व कर्मचारी

Spread the love

 

भोर अंचल के सत्रह पंचायत में मात्र तीन राजस्व कर्मचारी

अमिट रेखा/मंजेश कुमार पाण्डेय/

भोरे गोपालगंज

 

भुमि एवं राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल लाख प्रयास करले लेकिन विभागों में सुधार संभव नहीं है! इस दावे कि सच्चाई भोरे के अंचल कार्यालय दे रहा है, आपको बताते चलें कि भोरे अंचल के तहत 17 पंचायत है और इस पंचायत में मात्र तीन राजस्व कर्मचारी तैनात हैं, जिसके चलते दाखिल खारिज, परिमार्जन, आधार सेंडिंग,राजस्व वसूली बुरी तरह प्रभावित है जिसके चलते स्थानीय जनता त्राहि-त्राहि कर रहे हैं, और राजस्व कर्मचारियों के पास दलालों कि बेतहाशा वृद्धि हुई है,राजस्व कर्मचारी के पास दलाल रूपी निजी सहायको का भरमार है, राजस्व कर्मचारीयों के कमी के बारे में जब स्थानीय पत्रकार बंधुओं द्वारा अंचल अधिकारी अभिनव राय से बात किया गया तो उनका कहना था कि वर्तमान समय में मात्र तीन राजस्व कर्मचारी ही भोरे अंचल कार्यालय में तैनात हैं और उनके उपर 17 पंचायतों का कार्य भार है जिसके चलते दाखिल खारिज, आधार सेंडिंग, परिमार्जन, राजस्व वसूली प्रभावित है जिसके चलते लोगों का दाख़िल खारिज निपटारा करने में समय लग रहा है, बीते मंगलवार को जिला पदाधिकारी के बैठक में राजस्व कर्मचारीयों की कमी से अवगत कराया गया है, आशा है कि जल्द ही एक राजस्व कर्मचारी भोरे को मिल सकता

है!

166490cookie-checkभोर अंचल के सत्रह पंचायत में मात्र तीन राजस्व कर्मचारी