September 9, 2024

बिहार प्रांत को पेट्रोल डीजल की हो रही है धड़ल्ले से तस्करी

Spread the love

बिहार प्रांत को पेट्रोल डीजल की हो रही है धड़ल्ले से तस्करी

शराब बैन की भरपाई में महगें तेल से पम्प परेशान

छापेमारी नहीं कर पर्दा डाल रहे अफसरान

अमिटरेखा /बनकटा बाज़ार/कुशीनगर 

उत्तर प्रदेश के पूर्बी छोर पर कुशीनगर जनपद सेलाखो लीटर डीजल पेट्रोल की तस्करी हो रही है .जिस शराब के लिए पेट्रोलिय पदार्थो के दम बढ़ाये गए है  अब शराब के साथ डीजल और पेट्रोल की तस्करी में लगे धन्धेवाज, यूपी से बिहार सीमा पार को छोटे बड़े वाहनों से डीजल  पेट्रोल की तस्करी बड़े पैमाने पर वे रोक टोक जारी है, धन्धेवाजो का संबंध पेट्रोल पंप मालिकों से लेकर जिले के आला अधिकारियों तक बना हुआ है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद इन दिनों तश्करी में महारथ हासिल है।जिस शराब के लिए डीजल पेट्रौल का दाम बढाया गया दोनों की तस्करी होने लगी, क्या शराब तश्करी, क्या डीजल पेट्रोल तो आम बात हो गई हैं। और यह कहावत भी बिहार में चरितार्थ होने लगी है कि “”जेकरे कारण अलगा भएनी उहे मिलल बखरा ** मतलब साफ है कि दोनों का भार बिहार की जनता पर सीधी पड़ रही है ,ना ही शराब की तस्करी रुक रही है ना ही पेट्रोलियम पदार्थो का दाम कम हो रहा है,चाँदी है तो तश्करो एवं सरकार के उन सरकारी कारिंदो की जो तस्करी में कंधे से कंधे मिला कर चल रहे है,

 वैसे तो कुशीनगर जनपद का बिहार से सटे बाजार बनकटा इंदिरा बाजार बसडिल्ला बाजार समऊर बाजार डिबनी बाजार सलेमगढ़ बाजार सहित तमाम छोटे बड़े बाजारों को संवेदनशील माना जाता है लेकिन अब शराब गांजा के अलावा पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी भी बड़े पैमाने पर बेरोक टोक होने लगी है। उत्तर प्रदेश की सीमा के सटे पेट्रोल पंपो से बिहार के छोटे बड़े एवं खुदरा व्यवसायी ड्रम पिकअप टैंकर में डीजल भरकर ले जाने का सिलसिला अनवरत जारी रखे है. बिहार प्रान्त के भागी पट्टी एवं कटेया बाज़ार पेट्रौल पम्प मालिक से बातचीत में उन्होंने बताया की इस ब्यवसाय में हम लोग काफी दिनों से नुकसान में चल रहे है खर्च कम नहीं होने का नाम ले रहा है पेट्रोलियम पदार्थो की बिक्री है ही नहीं सरकार का ध्यान ही नहीं है अधिकारी सुनने को तैयार ही नही है हम करे तो क्या करे !लोकल में हमसे सस्ता पेट्रोलियम फुटपाथ वाले लोग बेच देते है ,वही बिहार में डीजल 94.25, पेट्रोल108.30 रूपया लिटर है जबकि उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 96.74 और डीजल 89.85 रुपया प्रति लीटर बेचा जा रहा है। उत्तर प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी एवं पेट्रोल पंप संचालक की मिलीभगत से छोटे बड़े कारोबारी मुनाफा कमाकर बिहार प्रांत को चुनौती के साथ चुना लगा रहे हैं।

166370cookie-checkबिहार प्रांत को पेट्रोल डीजल की हो रही है धड़ल्ले से तस्करी