October 12, 2024

भारत के आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विद्यार्थी परिषद कुशीनगर द्वारा 15 विस्तारक निकाले जा रहे हैं

Spread the love

अमिट रेखा सवांदाता
राज पाठक
कसया/कुशीनगर

भारत के आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विद्यार्थी परिषद द्वारा 15 विस्तारक निकाले जा रहे हैं,जो 6 तारीख से 15 तारीख तक अपने आवासीय नगर से दूसरे नगर में रहकर योजना करेंगे एवं परिषद द्वारा ऐसे जिले के 200 गांव में ध्वजारोहण करने की तैयारी है आज बिरला धर्मशाला कुशीनगर में नवीन विस्तार को की कार्यशाला हुई जिसमें प्रवासी कार्यकर्ता के तौर पर परिषद के प्रांत मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह जी की उपस्थिति रही जिन्होंने कार्यक्रम स्वरूप एवं योजना तय किया राघवेंद्र प्रताप जी ने बताया कि हम लोग को कोरोनावायरस देखते हुए लगभग 50 संख्या एक ही स्थान पर ऐसे कार्यक्रम करना है ध्वजारोहण करना है किंतु एक स्थान पर ही ने जिले के ऐसे 200 ग्राम सभा में एक साथ विद्यार्थी परिषद ध्वजारोहण करें और इस इतिहास का साक्षी आप सभी बने ऐसे आग्रह किया जिला प्रमुख ने परिषद की कार्य पद्धति को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम पूर्ण करने का आग्रह किया इसी साथ परिषद के देवरिया विभाग के विभाग संगठन मंत्री राकेश मौर्य ने कहा इतना बड़ा कार्यक्रम जो पूर्ण होगा यह नवीन विस्तार को की मेहनत एवं जिले के कार्यकर्ताओं के द्वारा होगा इसी क्रम में जिला संगठन मंत्री वीर प्रताप ने बताया किस कार्यक्रम में लगभग जिले के 2000 कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जाएगा 15 अगस्त को 200 स्थानों पर एक ही समय पर ध्वजारोहण किया जाएगा मौके पर जिला संयोजक सागर कार्यालय मंत्री अजय निलेश गौरव सुजीतअभिषेक ज्ञान प्रकाश बलराम नीतीश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे|

74220cookie-checkभारत के आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विद्यार्थी परिषद कुशीनगर द्वारा 15 विस्तारक निकाले जा रहे हैं