September 12, 2024

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सलेमपुर में श्रीराम चौहान जी का किया स्वागत

Spread the love

अमिटरेखा- परवेज आलम
हतवा भटनी

आज कृषक गोष्ठी भाटपाररानी से लौटते समय जिले के प्रभारी मंत्री श्रीराम चौहान का भाजपा कार्यकर्ताओ ने सलेमपुर के सोहनाग मोड़ पर जिलामंत्री अभिषेक जायसवाल के नेतृत्व में स्वागत किया।उक्त अवसर पर उनको श्रीरामचरितमानस की पुस्तक और शाल ओढ़ाकर नगर पंचायत के मनोनीत सभासद जवाहर जायसवाल ने सम्मानित किया। तथा अभिषेक जायसवाल द्वारा नगर की प्रमुख समस्याओं अस्पताल रोड का पुनर्निर्माण बस स्टेशन की स्थापना,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सको की नियमित तैनाती तथा किसान नेता पुनीत यादव द्वारा सलेमपुर- देवरिया मुख्य मार्ग से मनिहारी ग्राम पंचायत होते हुए पुरन्दर शिक्षण संस्थान डुमवलिया तक पिच रोड निर्माण कराने का ज्ञापन दिया गया।
इस अवसर पर आशुतोष तिवारी ,अजय दुबे वत्स,मनीष मिश्रा,आनंदप्रकाश उपाध्याय, रवि कुशवाहा,राजेश रावत,अमरेन्द्र जायसवाल, राकेश दुबे, पंकज जायसवाल, जयप्रकाश जायसवाल, रीतिक कुमार, विनय जायसवाल, नन्दलाल,सोनू जायसवाल एवम अखिलेश कुमार रहे।

12230cookie-checkभाजपा कार्यकर्ताओं ने सलेमपुर में श्रीराम चौहान जी का किया स्वागत