अमिट रेखा – नन्हे तिवारी
बघौचघाट – देवरिया
देवरिया जिले के थाना बघौचघाट से मुकदमा अपराध संख्या 153/20 धारा 3/25 A. ACT से अभियुक्त ओमवीर कुमार पुत्र मोती प्रसाद ग्राम बेलवा कारखाना थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर के पास एक अदद देसी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व एक अदद मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय देवरिया रवाना किया गया।गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के साथ कांस्टेबल संतोष मद्देशिया, विद्यासागर व राजीव कुमार मौजूद रहे।
50100cookie-checkबंछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
More Stories
हलकान रही बच्चियां , भूखे प्यासे सड़को पर खड़ी रही
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित