December 11, 2023

आठ महीने बाद लौटी जीडीए के पार्कों में रौनक, बिना मॉस्क के नहीं मिलेगा प्रवेश

Spread the love

अमिट रेखा-सत्य प्रकाश यादव
तहसील गोरखपुर

गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के सभी पार्कों में करीब आठ महीने बाद रौनक लौटी। प्राधिकरण के सभी पार्क 25 मार्च को लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही बंद कर दिए गए थे। अब जबकि संक्रमण का खतरा थोड़ा कम हुआ है, इन्हें खोला गया है।जीडीए के मुख्य अभियंता पीपी सिंह ने बताया कि सभी पार्कों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा। बिना मॉस्क के किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। पार्क के भीतर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखना होगा।
प्राधिकरण के अभियंता और कर्मचारी नियमित निगरानी करेंगे। बता दें कि शहर में इंदिर बाल विहार, पंत पार्क, मुंशी प्रेमचंद पार्क, अंबेडकर पार्क समेत दर्जन भर से अधिक जीडीए के पार्क हैं।

4990cookie-checkआठ महीने बाद लौटी जीडीए के पार्कों में रौनक, बिना मॉस्क के नहीं मिलेगा प्रवेश