कैंसर पीड़ित भूमिहीन गरीब पिता ने मीडिया के सहारे सरकार से लगाई न्याय की गुहार
बैंगलोर कमाने गए 19 वर्षीय नवयुवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत कैंसर पीड़ित भूमिहीन गरीब पिता ने मीडिया के सहारे सरकार से लगाई न्याय की गुहार मामला कुशीनगर जिले के थाना रामकोला के अंतर्गत ग्राम सभा पिपरा बुजुर्ग का कुशीनगर जिले के थाना रामकोला के अंतर्गत ग्राम सभा पिपरा बुजुर्ग के निवासी मृतक नवयुवक अमित कुशवाहा के माता पिता से घटना के विषय में पूछे जाने पर पिता बुधु कुशवाहा ने बताया कि हम कैंसर से पीड़ित मरीज हैं तथा हम गरीब भूमिहीन निर्धन मजदूर हू हमारे घर मैं चार बच्चियां है रोजी रोटी का कोई साधन नहीं है इस सब बातों से परेशान होकर मेरा इकलौता पुत्र रोजी-रोटी की तलाश में 4 जुलाई को घर से अकेले तथा गोरखपुर से 4 से 5 लोगों के साथ बैंगलोर गया था मृतक नवयुवक के साथ गए लोगों तथा बच्चे के मृत्यु के विषय में मृतक नव युवक के पिता बुधु कुशवाहा द्वारा कोई जानकारी नहीं प्राप्त हुई घटना के विषय में पूछे जाने पर बताया कि नाग पंचमी के दिन 13-08-2021 को रात्रि 1:00 बजे गांव का ही निवासी द्वारा बैंगलोर से 9151390356 नंबर से फोन कर सूचना दिया गया कि सब लोग ड्यूटी करके आए और थोड़ा थोड़ा दारु पी लिए और इसके बाद मृतक नवयुवक अमित कुशवाहा एक रोटी लेकर खाते हुए कमरे से बाहर निकाला अचानक गिरा और बेहोश हो गया हम लोग इलाज हेतु एंबुलेंस द्वारा हॉस्पिटल ले गए जहां उसे डॉक्टर द्वारा मृतक घोषित कर दिया गया पुलिस मृतक बॉडी पोस्टमार्टम ले गई इसके साथ रहे लोगों को मृतक बाड़ी पुलिस द्वारा दे दिया गया मृतक नवयुवक के साथ रहे लोगों और ठेकेदार द्वारा बॉडी घर भेजो आने हेतु 50 से ₹70000 की मांग की जाने लगी हम देने में असमर्थ रहे अतः बॉडी को वही जला दिया गया अभी तक ठेकेदार तथा उन लोगों द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं दिया गया है देने में आनाकानी किया जा रहा है अतः हम परेशान होकर घटना के विषय में सच्चाई जानने हेतु मीडिया के सहारे शासन और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए मृत्यु की घटना की जांच कराकर हमें सच्चाई से अवगत कराया जाए
More Stories
भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ